सड़क निर्माण न होने से गुस्साए ग्रामीण, कीचड़ और जलभराव में खड़े होकर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत तिगरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्य मार्ग का निर्माण न होने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कीचड़ और पानी से भरे मार्ग पर खड़े होकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराज़गी जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि तिगरी गांव का यह मुख्य मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन लंबे समय से बेहद खराब स्थिति में पड़ा है। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से करीब आठ गांवों के लोग रोजाना आते-जाते हैं, साथ ही तीन विद्यालय भी इसी मार्ग पर स्थित हैं। गंदे पानी से होकर बच्चों को विद्यालय जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन ई-रिक्शा पलटने जैसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आमजन की जान जोखिम में है। इस समस्या से पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि केवल झूठे आश्वासन देते हैं और कोई ठोस कदम नहीं उठाते।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण श्रमदान करके स्वयं मार्ग का निर्माण करेंगे। प्रदर्शन में प्रवीण सैनी एडवोकेट, राजकुमार पाल बबलू, भोपाल सैनी, राजबल सैनी, मोहनलाल सैनी, शिव कुमार सैनी, मनोज धीमान, हिमांशु धीमान, इंद्रपाल, कंवरपाल, शीशपाल कश्यप, प्रताप सिंह कश्यप, विनोद तोमर, जितेंद्र सैनी, प्रमोद सैनी, विक्की सैनी, विनय सैनी, सुनील कुमार, शैलेंद्र पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।







