केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वे भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं।
कृषि और ग्रामीण विकास पर फोकस
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
“मैं कृषि मंत्री हूं और मेरी एकमात्र भक्ति किसानों के प्रति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। इस समय कृषि मेरे रोम-रोम में है और किसान मेरी सांसों में हैं। मेरा एकमात्र लक्ष्य उत्पादन बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना और किसानों की आय बढ़ाना है।”
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर प्रतिक्रिया
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया, “न तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा है, न ही किसी ने मुझे बताया है। मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं और इस काम को पूजा की तरह कर रहा हूं। किसानों की सेवा मेरे लिए ईश्वर की पूजा है और मैं इसे करते रहना चाहता हूं।”