आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी अलर्ट जारी किया। इसके बाद उनकी यात्रा के रूट और कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। राहुल गांधी सीतामढ़ी में जिस कैंप में रुके थे, वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच तैयार किए गए थे, लेकिन वे कहीं नहीं रुके।
रोड शो रद्द, ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी
मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। राहुल गांधी अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से सफर कर रहे हैं।
समय से पहले पहुंचे मोतिहारी
यात्रा में बदलाव के चलते राहुल गांधी मोतिहारी एक घंटे पहले ही पहुंच गए। जहां पहले उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का था, वे सुबह 11 बजे ही वहां पहुंच गए। इस दौरान वे बीच में कहीं भी नहीं रुके।
वोटर अधिकार यात्रा का 12वां दिन
वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन सीतामढ़ी के रीगा चौक पर जनसभा में राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा:
“ये सिर्फ वोटर अधिकार यात्रा नहीं है, बल्कि आपके अधिकार की यात्रा है।”
“लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ नए वोटर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जुड़े। जहां नए वोटर आए, वहां बीजेपी की जीत हुई।”
“अभी सिर्फ वोट चोरी हो रही है। वोट चोरी के बाद आपका राशन कार्ड और जमीन छीना जाएगा।”
अपने भाषण के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि बिहारियों की राजनीतिक समझ का कोई मुकाबला नहीं है।