पटना। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विवाद ने शुक्रवार को राजधानी पटना में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और दोनों दलों में जमकर झड़प हुई।
बीजेपी कार्यकर्ता पटना स्थित कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध में नारे लगाने लगे। देखते ही देखते दोनों दलों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय के गेट पर जमीन पर बैठकर धरने पर डटे हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
गृह मंत्री का बयान
इस विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया है। जिस तरह की राजनीति राहुल गांधी कर रहे हैं, वह देश के सार्वजनिक जीवन को ऊंचा नहीं कर सकती। सोनिया गांधी और मणिशंकर अय्यर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पहले भी पीएम मोदी को गालियां दी हैं।”
नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X (ट्विटर) पर लिखा, “यह घटना अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”
आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात मो. रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। वह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला और पिकअप ड्राइवर है।