गोसाई गंज- सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा से गुजरी लोनी नदी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने में लिए नदी में उतरे तीन मासूम अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि बच्ची सहित दो की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भीड़ जुट गई। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक लोध पुरवा निवासी मजदूर गुड्डू शुक्रवार सुबह 11 बजे लोनी नदी के किनारे खेत में काम कर रहे थे तभी इनका बेटा विराट (4) खेलते हुए पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) व साजन के बेटे गौरव (4) के साथ खेत पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही गुड्डू तीनों बच्चों को लेकर घर के लिए निकल पड़े। हालांकि गुड्डू के आगे बढ़ते ही तीनों नदी की तरफ चले गए और नहाने के लिए पानी में कूद गए। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। देखते ही देखते तीनों नदी में डूबने लगे। शोर सुनकर पास में ही मौजूद केशन ने आवाज देकर गुड्डू को बुलाया। केशन और गुड्डू ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया।

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम
भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट





