गोसाई गंज- सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा से गुजरी लोनी नदी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने में लिए नदी में उतरे तीन मासूम अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि बच्ची सहित दो की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भीड़ जुट गई। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक लोध पुरवा निवासी मजदूर गुड्डू शुक्रवार सुबह 11 बजे लोनी नदी के किनारे खेत में काम कर रहे थे तभी इनका बेटा विराट (4) खेलते हुए पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) व साजन के बेटे गौरव (4) के साथ खेत पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही गुड्डू तीनों बच्चों को लेकर घर के लिए निकल पड़े। हालांकि गुड्डू के आगे बढ़ते ही तीनों नदी की तरफ चले गए और नहाने के लिए पानी में कूद गए। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। देखते ही देखते तीनों नदी में डूबने लगे। शोर सुनकर पास में ही मौजूद केशन ने आवाज देकर गुड्डू को बुलाया। केशन और गुड्डू ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया।

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।