Home » Muzaffarnagar » जयंत चौधरी ने कार्तिक को गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

जयंत चौधरी ने कार्तिक को गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

रामपुरी के लोगों में नाराजगी, नहीं पहुंचे सांसद और विधायक, अधिकारियों ने नहीं ली पीड़ितों की सुध

मुजफ्फरनगर। रामपुरी क्षेत्र के जम्मू हादसे में पांच लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतकों में दो सगे भाई दीपेश और अनंत, मां-बेटी रामबीरी और अंजली, तथा ममतेश शामिल हैं। यह क्षेत्र बिजनौर लोकसभा व पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। हादसे ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया है। परिजन नेताओं और अधिकारियों की अनदेखी से आहत हैं और पीड़ित परिवारों को राहत व न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, धर्मवीर प्रजापति के नेतृत्व में 23 लोग 25 अगस्त को ट्रेन से कटरा पहुंचे थे। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू की थी कि 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में कई यात्री हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में कई लोग घायल और लापता भी बताए जा रहे हैं। स्थानीय सांसद चंदन सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के न पहुंचने से लोगों में रोष है। इसके साथ ही जिलाधिकारी के प्रति भी गुस्सा है। कोई भी धिकारी इन पीड़ित परिवारों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और नेताओं पर उदासीनता का आरोप लगाया। इस बीच प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रामपुरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सपा महासचिव और मुजफ्फरनगर सांसद हरेन्द्र मलिक के छोटे पुत्र निशांत मलिक भी पीड़ितों के बीच पहुंचे। इधर, रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी मुजफ्फरनगर पहुंचे। वैष्णो देवी हादसे में मारे गए कार्तिक की खबर मिलते ही वे उसके पैतृक गांव अलीपुर खुर्द पहुंचे। कार्तिक अपने पिता मिंटू कश्यप, मां संगीता और बहनों उमंग व वैष्णवी के साथ यात्रा पर गया था। हादसे में पूरा परिवार घायल हुआ, जबकि कार्तिक की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता पुत्र था।

Also Read This

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »