22 महीने के कार्यकाल के बाद मंसूरपुर भेजे गए भाजपाइयों के निशाने पर रहे इंस्पेक्टर आनंद देव, वे तीन एसएसपी के साथ लगातार कमान संभालते रहे।
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और थानों की कार्यप्रणाली में प्रभावी सुधार के उद्देश्य से एसएसपी संजय वर्मा ने चार थानेदारों के तबादले कर पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। इस फेरबदल में सबसे चर्चित नाम इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा का है, जिन्हें करीब 22 महीने बाद बुढ़ाना कोतवाली से हटाकर मंसूरपुर थाने की कमान सौंपी गई है।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के बाद भाजपा नेताओं और स्थानीय ठाकुर समाज के निशाने पर आ गए थे। उनका नाम खास तौर पर तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू ठाकुर के चचेरे भाई को कथित लुटेरा बताकर मुठभेड़ में गोली मार दी। इसके बाद ठाकुर समाज ने बुढ़ाना में बड़ी पंचायत की थी, वहीं भाजपा नेता और पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए तीन दिन में कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी द्वारा आनंद देव मिश्र को बुढ़ाना कोतवाली से हटाया जाना इसी परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है।
आनंद देव का कार्यकाल काफी लंबा रहा है। वे तीन एसएसपी के साथ लगातार बुढ़ाना और शाहपुर कोतवाली की कमान संभालते रहे। करीब दो साल पहले सट्टेबाज़ी और खाईबाड़ी जैसे अवैध कार्यों को लेकर बुढ़ाना कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर आनंद देव को बुढ़ाना कोतवाल बनाया गया था। वो शहर कोतवाली में भी एसएचओ रहे। वहां से उनका हटाकर एसओजी में भेजा गया और फिर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। एसएसपी संजीव सुमन ने 30 अक्टूबर 2023 को उनको शाहपुर थाने का इंचार्ज नियुक्त किया और फिर 18 नवम्बर 2023 को बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी बनाये गये, तब वो संजीव सुमन, अभिषेक सिंह और अब एसएसपी संजय वर्मा के कार्यकाल में तैनात रहे। अब उनको मंसूरपुर भेजा गया है।
एसएसपी संजय वर्मा ने देर रात चार थानेदारों के तबादले किए, उनमें इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र को बुढ़ाना से मंसूरपुर में थाना प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा खतौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा को खतौली से नई मंडी कोतवाली में एसएचओ बनाया गया है। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश बघेल को नई मंडी से खतौली कोतवाली में तैनात किया गया है तो वहीं मंसूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री को एसएसपी ने मंसूरपुर से बुढ़ाना कोतवाली में इंचार्ज की जिम्मेदारी दी है।