अफगानिस्तान में रविवार देर रात (31 अगस्त) को आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी। यह झटके पाकिस्तान की सीमा से सटे पूर्वी इलाके में महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से लगभग 27 किलोमीटर दूर था। भूकंप जमीन से महज 8 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसके कारण असर और ज्यादा खतरनाक रहा।
अफगान आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस आपदा में अब तक 622 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। भूकंप के करीब 20 मिनट बाद उसी इलाके में एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.5 और गहराई 10 किलोमीटर थी। लगातार झटकों ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।