Home » National » सुरेश चव्हाण के खिलाफ शिया समाज में आक्रोश, किया प्रदर्शन

सुरेश चव्हाण के खिलाफ शिया समाज में आक्रोश, किया प्रदर्शन

शिया हजरात ने एकजुट होकर सुरेश चव्हाण पर शांति भंग करने और धार्मिक वैमनस्य फैलाने के गंभीर आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया

मुजफ्फरनगर। धार्मिक आस्थाओं का अपमान कर समाज में तनाव फैलाने वाले बयान के खिलाफ शुक्रवार को शहर में शिया समाज का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग जुमा की नमाज के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे, जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सुदर्शन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाण के खिलाफ कठोर कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के बाद शिया समाज के सैंकड़ों लोग जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट और पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसएसपी कार्यालय पर मोहल्ला किदवईनगर निवासी अली जैदी पुत्र परवेज जैदी ने प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों के साथ एसएसपी संजय वर्मा के नाम दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि करबला (इराक) में हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में देशभर का शिया समाज सदियों से मोहर्रम के जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि देता आ रहा है। आरोप है कि 30 अगस्त 2025 को प्रसारित टीवी शो ‘बिंदास बोल में सुरेश चव्हाण ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में निकाले गए मोहर्रम के जुलूस में शामिल घोड़े और ऊंट की पवित्र सवारी को अपमानजनक शब्दों में ‘जानवरों का इस्लामिकरण, ‘घोड़ी को बुर्का और ‘ऊंटनी को हिजाब कहकर मज़ाक उड़ाया। इससे न केवल शिया समाज बल्कि अमनपसंद लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुँची है।

वहीं दूसरी ओर अन्जुमन दुआ-ए-ज़ेहरा के सचिव एवं प्रवक्ता रौनक जैदी (शाज़ी) ने बताया कि मौलाना अरशद काज़मी, मौलाना बाकर काज़मी और मौलाना मौहम्मद हुसैनी की सरपरस्ती में अली जैदी की निगरानी में प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी को सौंपा गया। प्रदर्शन में शहर के प्रमुख शिया हजरात ने एकजुट होकर सुरेश चव्हाण पर दंगा भड़काने, शांति भंग करने और धार्मिक वैमनस्य फैलाने के गंभीर आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके समाज में सद्भाव बनाए रखा जा सकता है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से साजीद, सलीस, हुसैन, हसन नवाज, जमाल मिजा, अच्छू नेता, शबाब जैदी, मनव्वर, अजहर, जफर अली आरफी, नदीम एडवोकेट, लारेब जैदी, रजब अली मिर्जा, नदीम जैदी, इरम जैदी, शहजाद जैदी, हसन रजा, नबी हैदर, वारिस आरफी सहित शिया समाज के प्रमुख हजरात शामिल रहे।

Also Read This

आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा

लखनऊ- बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि श्पार्टी का कार्य करने

Read More »

जानिए! क्या है चन्द्र ग्रहण का समय? कब से लगेगा सूतक काल?

नईदिल्ली । चंद्र ग्रहण खगोलीय, धार्मिक और ज्योतिषीय तीनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका सीधा प्रभाव देश-दुनिया की गतिविधियों से लेकर पूजा-पाठ और व्यकितगत जीवन पर पड़ता है। हिंदू धर्म में इसे अशुभ अवधि के रूप में जाना जाता है, इसलिए इसके आरंभ से समापन तक कई नियमों का पालन किया जाता है। हालांकि, खगोलशास्त्रियों के लिए यह आकाशीय घटनाओं को समझने का अवसर होता है। वहीं ज्योतिष में इसका असर 12 राशियों और 27 नक्षत्रों पर पड़ता है, जिससे कुछ जातकों को लाभ, तो कुछ की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। इस वर्ष 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।

Read More »

ताजमहल तक पहुंचा पानी…लोगों में दहशत…. रात तक हो सकती है खतरनाक स्थिति

आगरा। यमुना का जलस्तर चेतावनी बिंदु के 3.3 फीट ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में हथिनीकुंड बैराज से 2.50 लाख और गोकुल बैराज से 1.22 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस वजह से रात तक खतरनाक स्थिति हो सकती है। भारी बारिश के बीच हथिनीकुंड बैराज से शुक्रवार को ढाई लाख क्यूसेक पानी और छोड़ दिया गया। यही नहीं, गोकुल बैराज से शुक्रवार शाम सात बजे 1.22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। चेतावनी बिंदु के 3.3 फीट ऊपर (498.3 फीट) बह रही यमुना बाढ़ के स्तर 499 फीट के आंकड़े को पार कर सकती है। बाढ़ के हालात के बीच

Read More »

मुंबई गणेशोत्सव धमकी मामला: नोएडा से ज्योतिषी गिरफ्तार, पटना का रहने वाला आरोपी

मुंबई पुलिस ने गणेशोत्सव के बीच ब्लास्ट की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अश्विन कुमार सुप्रा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का निवासी है। वह पिछले पांच वर्षों से नोएडा में रहकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम कर रहा था। गुरुवार देर रात अश्विन ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर दावा किया था कि “लश्कर-ए-जिहादी” के 14 आतंकी शहर में घुस चुके हैं और 400 किलो आरडीएक्स 34 गाड़ियों में लगाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर धमाका हो सकता है और लाखों लोगों की जान जा सकती है।

Read More »

लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी….पिता-पुत्री पानी में बह गए

लखीमपुर खीरी- शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पुल के पिलर से टकराने से 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गईए जिससे पिता-पुत्री पानी में बह गए। बाकी लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला।  लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव अधूरे पुल के पिलर से टकरा गईए जिससे नाव शारदा नदी में पलट गई। नाव पर सवार पिता.पुत्री नदी में बह गए। जबकि अन्य ग्रामीणों को सकुशल निकाल लिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ग्रामीण नाव से शारदा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे।

Read More »

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तोहफा… ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया 20 फीसदी होगा कम

  लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे। इस मंच से उन्होंने प्रदेश को ग्रामीण जनता सेवा का तोहफा दिया। इसके तहत लखनऊ समेत प्रदेशभर में 250 बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा की होगी। ये बसें 75-80 किमी दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी। इसका किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा। सीएम आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों सहित कई श्रेणियों में बसों की भी सौगात दी। इस मौके पर सीएम ने परिवहन मंत्री की चुटकी लेते हुए कहा कि आज मंत्री जी

Read More »