Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-मकान गिरने से घायल महिला की मौत, परिवार में कोहराम

मुजफ्फरनगर-मकान गिरने से घायल महिला की मौत, परिवार में कोहराम

रोनी हरजीपुर गांव में छाया शोक, मूसलाधार बारिश से हुआ था हादसा, छत गिरने से मलबे में दब गया था पूरा परिवार

मुजफ्फरनगर। जनपद में करीब छह दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कहर का असर अभी तक जनपद में बना हुआ है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में करीब पांच दिन पूर्व मूसलाधार बारिश के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में घायल महिला ने आज सवेरे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, तो वहीं गांव में गहरा शोक नजर आया। परिजनों के साथ भाकियू नेता ने मेरठ पहुंचकर महिला का पोस्टमार्टम करवाया और दोपहर बाद गांव में गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। महिला के घायल दोनो बच्चे भी घर लौट आये, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में भारी बारिश: 3 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
रोनी हरजीपुर गांव में अनुज का मकान गिरने के बाद मौके पर भाकियू नेता विकास शर्मा।

बता दें कि जनपद में 29 अगस्त से छह दिनों तक लगातार बारिश का दौर बना रहा। मूसलाधार बारिश के कारण जनपद में ग्रामीण इलाकों में जान और माल का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण चरथावल क्षेत्र के गांवोें में सर्वाधिक नुकसान सामने आया है। यहां पर 02 सितम्बर की रात को हुई भारी बारिश के दौरान गांव रोनी हरजीपुर में अनुज पुत्र स्वर्गीय रमेश पंवार का मकान अचानक धराशायी हो गया। हादसे के वक्त परिवार मकान के अंदर सो रहा था। मलबे के नीचे दबने से अनुज के साथ ही उसकी पत्नी मनसा देवी और दो बच्चे आर्यन और हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर चारों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया था। यहां से उनको हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। परिजन उपचार के लिए तीनों को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, वहां से परिवार के लोग मनसा देवी को मेरठ मेडिकल में ले आये। बच्चों को उपचार के बाद आराम होने पर घर भेज दिया गया था। मनसा देवी वहीं पर आईसीयू में भर्ती थी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-उत्तर प्रदेश ट्रेड शोःस्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ

मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मनसा देवी की शनिवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया। अनुज के दोनों बच्चे आर्यन और हर्षित का बुरा हाल था। परिवार में कोहराम जैसी स्थिति रही। सूचना मिलने पर भाकियू नेता विकास शर्मा परिजनों के साथ रविवार की सुबह मेरठ मेडिकल पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अनुज का बड़ा नुकसान हुआ। दो पशुओं की भी मौत हो गई थी, जबकि घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। उन्होंने महिला का पोस्टमार्टम करवाया और दोपहर बाद गांव रोनी हरजीपुर में गमगीन माहौल में मनसा देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने फोन के माध्यम से अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। विकास शर्मा ने रोष जताया कि पांच दिनों से लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में कई घर गिर चुके हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक तहसील से सर्वे टीम गांवों में नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हादसे के शिकार परिवारों का दर्द और बढ़ रहा है। गांव रोनी हरजीपुर में गम का माहौल है। ग्रामीण आपस में पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद अब तक नहीं पहुंची।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-घर से बुलाया, पीटने के बाद नंगा कर गांव में घुमाया

Also Read This

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  आरएसएस ने सौ वर्षों के संघर्ष में भारत की आत्मा को मजबूत कियाः संजीव

Read More »