खुब्बापुर जंगल में फिर बिजली लाइन चोरी से किसानों में गुस्सा

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के जंगल से शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने तीन विद्युत खंभों की लाइन काटकर चोरी कर ली। घटना की जानकारी रविवार सुबह किसानों को खेतों पर पहुंचने के बाद हुई। चोरी का पता चलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने तुरंत पुलिस व बिजली विभाग को सूचित किया।

इसे भी पढ़ें:  जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी प्रभारी अमित चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया।

गौरतलब है कि यह पहली वारदात नहीं है। लगभग 15 दिन पहले भी इसी क्षेत्र से चार खंभों की लाइन चोरी हो चुकी थी। उस समय विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पुरानी चोरी की एफआईआर महज दो दिन पहले दर्ज की गई, जबकि घटना आधा महीना पुरानी थी।

इसे भी पढ़ें:  मीरापुर चुनाव को तीन दिन मंडी का व्यापारियों ने किया विरोध

हाल ही में छपार थाना क्षेत्र में पकड़े गए दो चोरों ने पूछताछ में खुब्बापुर लाइन चोरी की वारदात को कबूल किया था। इसके बावजूद शनिवार रात दोबारा हुई चोरी ने पुलिस और बिजली विभाग की सुरक्षा व सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »