छापामार कार्यवाही में संयुक्त टीम ने किया था बंद, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के निर्देशन में पिछले दिनों जनपद में नशाखोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों के अधिकारियों ने नशा मुक्ति केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया था, इस दौरान कुछ अवैध और अनियमितता वाले नशा मुक्ति केन्द्रों को सील करने की कार्यवाही की गई थी। ऐसे ही एक सील नशा मुक्ति केन्द्र का ताला तोड़कर कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बुढ़ाना कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को शिकयत की है कि एक छापामार अभियान के दौरान अनियमितता पाये जाने पर नशा मुक्ति केन्द्र को सील कराया गया था, उसको पुनः खोल लिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपनी तहरीर में बताया कि 30 अगस्त को पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना के बडौत रोड पर एनजीओ अनमोल फाउंडेशन के द्वारा संचालित किये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र पर छापा मारकर औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर नशा मुक्ति केन्द्र को सील कर दिया गया था। अब जानकारी मिली है कि इस नशा मुक्ति केन्द्र को प्रबंधन के द्वारा सरकारी सील तोड़कर पुनः खोल लिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र खोलने से पहले न तो किसी सक्षम अधिकारी को सूचित किया गया और न ही आवश्यक कागजात ही प्रस्तुत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी सील को तोड़ना स्पष्ट रूप से प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना और विधिक कानूनों का उल्लंघन है। बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।







