मुजफ्फरनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बामनहेरी सेवा केंद्र से रविवार को नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नारकोटिक्स ब्यूरो एवं ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में चरथावल विधायक पंकज मलिक ने आधुनिक प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा किकृआज युवा पीढ़ी नशे के अंधकार में जा रही है। उन्हें बचाने के लिए इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। ब्रह्माकुमारीज़ का प्रयास समाज में नई चेतना और सकारात्मक बदलाव लाएगा। अभियान की शुरुआत के मौके पर सेवा केंद्र से एक रैली भी निकाली गई। सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी जयंती दीदी ने सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई। उन्होंने बताया कि यह रथ आगामी दिनों में मुज़फ्फरनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेगा।
जयंती दीदी ने कहा किकृनशे की वजह से प्रतिवर्ष करीब 13.50 लाख लोग नशे की चपेट में आकर जीवन गंवा देते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग नशा मुक्ति का प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर बीके पूजा बहन, बीके विधि बहन, बामनहेरी के प्रधानपति एडवोकेट ब्रह्मसिंह विजय त्यागी, कपिल, मुकेश, भारत, बालेश्वर त्यागी, जितेंद्र, वरुण, कृष्णपाल, यशवंत भाई सहित मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






