सामाजिक बदनामी से आहत हुई युवती ने आरोपी चाचा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर। संबंधों की मर्यादा और रिश्तों की शर्म को तार-तार करने वाला एक बेहद घिनौना मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां एक चाचा ने अपनी ही भतीजी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया। प्रोफाइल पिक्चर पर अपनी भतीजी की फोटो लगाने के बाद इस फर्जी आईडी से गंदा काम किया गया। इस घिनौनी हरकत से युवती की सामाजिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है और पूरा परिवार अपमान और शर्मिंदगी की स्थिति में आ गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है कि उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के बाद उसके फोटो को इस फर्जी आईडी के प्रोफाइल पिक्चर पर सेट किया गया और इसके बाद इस फर्जी आईडी से गंदा काम कर उसको बदनाम करने का काम किया गया है। युवती ने इस मामले में अपने चाचा मुनेश निवासी जमालपुर पर आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा मुनेश ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसकी फोटो का गलत प्रयोग करते हुए इस फर्जी आईडी पर प्रोफाइल पिक्चर पर लगाया और फिर इस आईडी से युवती के रिश्तेदारों को आरोपी चाचा ने गन्दी फिल्में भेजी, इतना ही नहीं इस आईडी से रिश्तेदारों से गंदी बातें भी की। युवती का कहना है कि चाचा की इस हरकत से उसकी सामाजिक छवि धूमिल होने के साथ ही रिश्तेदारों की नजरों में भी बदनामी हुई है। परिवार के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंची है। युवती ने अपने चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। मीरापुरा थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर उसके चाचा आरोपी मुनेश के खिलाफ आईटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।






