अपने मामा के साथ बिजली मिस्त्री का काम करता था मृतक, परिवार में मौत से कोहराम, हादसे के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार
मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। मजदूरी से लौट रहा 20 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आ गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
थाना रतनपुरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, फरदीन (20 वर्ष) पुत्र फैजान अपने मामा सारोज पुत्र फिरदौस व अजीम पुत्र साजिद के साथ बिजली मिस्त्री का काम करता है। फरदीन 11 सितम्बर की शाम को मजदूरी का कार्य करके रतनपुरी क्षेत्र के गांव से वापस सरधना लौट रहा था। जब वे सठेड़ी नहर पुल के पास पहुँचे तो फरदीन अपने मामा द्वारा खेत से लाई जा रही ट्रैक्टर को गंगनहर पटरी की सड़क पर चढ़वाने में मदद कर रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 58 बी 6630 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए फरदीन को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर भी उसकी चपेट में आ गया।
गंभीर रूप से घायल फरदीन को तत्काल उसके मामा सारोज और साथी अजीम सीएचसी खतौली ले गये, जहां से उसको रैफर कर दिया। परिजनों ने घायल को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल, मोदीपुरम में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक फरदीन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पूरे परिवार में मातम पसरा है। हादसे को लेकर मृतक युवक के पिता फैजान पुत्र फैयाज निवासी सरधना मेरठ ने थाना रतनपुरी में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। फैजान ने पुलिस को बताया कि बताया गया कि फरदीन घर का इकलौता बेटा था और अपने मामा के साथ खेती व बिजली मिस्त्री का कार्य कर परिवार का सहारा बना हुआ था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।