Home » Muzaffarnagar » धोखाधड़ी-सऊदी से किया फोन, बीमारी के बहाने ठग लिए 1.69 लाख

धोखाधड़ी-सऊदी से किया फोन, बीमारी के बहाने ठग लिए 1.69 लाख

अजहर ने कहा कि वो सऊदी में है, उसके दोस्त की माता की तबियत बहुत खराब है, उसको पैसों की जरूरत है।

मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में बैठे एक शातिर युवक ने सूजडू निवासी युवक को फोन कॉल कर भावनात्मक रूप से बीमारी का हवाला देकर जाल में फंसाया और मदद के नाम पर उससे 1.69 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर मुरादाबाद के शातिर युवक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
थाना खालापार क्षेत्र के सूजडू के मौहल्ला खालसा पट्टी निवासी आरिफ पुत्र इस्लामुद्दीन ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके साथ सऊदी अरब में बैठे एक युवक ने भावनात्मक रूप से बहलाकर ठगी कर ली है। आरिफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 अगस्त को उसके पास विदेशी नम्बर से एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले युवक ने अपना नाम अजहर पुत्र रईस निवासी गांव गढी सलेमपुर जनपद मुरादाबाद बताया। अजहर ने कहा कि वो सऊदी में है और वहां पर उसके दोस्त की माता की तबियत बहुत खराब है, उसको पैसों की जरूरत है। वो यहां से उनके अकाउंट में पैसे भेज देगा, आप दोस्त को भेज देना। आरिफ ने कहा कि वो अजहर की बातों में आ गया और उन्होंने अपनी पुत्री जकिया का अकाउंट नम्बर और दूसरी बैंकिंग डिटेल अजहर नामक युवक को भेज दी।
आरिफ ने पुलिस को बताया कि अजहर ने व्हाटसएप पर सऊदी सेंट्रल बैंक की एक डिपोजिट स्लिप भेजी और फोन कॉल करके बताया कि उसने जकिया के अकाउंट में 2.50 लाख रुपये भेज दिये है, लेकिन इसको रिसीव होने में एक दो दिन लग सकते हैं। इसलिए वो उसके दोस्त को अभी कुछ पैसे अपने पास से भेज दें। अजहर ने आरिफ को व्हाटसएप पर अपने दोस्त का फोन नम्बर और डिटेल सेंड कर दी। इसके बाद आरिफ के पास कुछ देर बाद अजहर के दोस्त का फोन आया और बंटी निवासी गांव मिमला जनपद बिजनौर बताते हुए खाता संख्या दिया। इसमें आरिफ ने पैसा भेजना शुरू कर दिया। आरिफ ने 19, 20 और 21 अगस्त को अलग अलग ट्रांजक्शन से बताये गये खाते में 01 लाख 69 हजार 800 रुपये भेज दिये। इसके बाद भी अजहर द्वारा जमा कराये गये पैसे उनके खाते में नहीं आने पर 09 सितम्बर को आरिफ ने अजहर के नम्बर पर कॉल किया, आरोप है कि अजहर ने बेरूखी से बात की और कहा कि उसने किसी भी दोस्त का नम्बर नहीं दिया और न ही पैसे मांगे। आरिफ ने फिर दूसरे नम्बरों पर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। ठगी का अहसास होने पर आरिफ ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी महावीर चौहान ने बताया कि आरिफ की शिकायत पर अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

Also Read This

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »