बदमाश पर एसएसपी ने घोषित किया था 20,000 रुपये का पुरस्कार, चांदी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लूट के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुलिस द्वारा 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को गिरफ्तार किया।
बुढ़ाना एसएचओ सुभाष अत्री ने बताया कि 14 सितम्बर 2025 को वादी नेमचंद वर्मा ने थाना बुढ़ाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पौत्र के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी सर्राफा की दुकान जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनका बैग लूट लिया। बैग में सोने-चांदी के आभूषण, 4000 रुपये और एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने तत्परता से मुकदमा पंजीकृत किया और दो दिन बाद 16 सितम्बर 2025 को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
21 सितम्बर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी, शादाब, पापुलर के बाग के पास छिपा हुआ है और किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इसके बाद आरोपी ने ईख के खेत में घुसकर छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए उसे आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। जब आरोपी ने पुलिस पर फिर से गोली चलाई, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण और एक अवैध तमंचा बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई महताब उर्फ कल्लू के साथ मिलकर 14 सितम्बर 2025 को बुढ़ाना मंदवाड़ा रोड पर लूट को अंजाम दिया था। आरोपी ने लूट के सामान को बेचने के लिए ले जाने की कोशिश की थी, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सादाब का आपराधिक इतिहास भी है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, शस्त्र अधिनियम और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।