नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को अपनी रक्षा क्षमताओं में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी मिसाइल को रेल नेटवर्क से लॉन्च किया गया हो।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि अग्नि-प्राइम अगली पीढ़ी की मिसाइल है, जिसे 1000 से 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए तैयार किया गया है। यह मिसाइल न केवल हल्की है बल्कि इसमें आधुनिक तकनीक और कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह रेल-आधारित प्रणाली भारत की रणनीतिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी। यह लॉन्चर बिना किसी विशेष तैयारी के पूरे रेल नेटवर्क पर आसानी से गतिशील रह सकता है। इसके चलते कम समय में और कम दृश्यता के साथ मिसाइल दागी जा सकती है, जिससे दुश्मन पर तेज और प्रभावी प्रतिक्रिया देना संभव हो जाता है।