देवबंद (सहारनपुर)। शुक्रवार को कमिश्न शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत देवबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात मनचलों को पकड़ लिया। यह सभी युवक माता बाला सुंदरी मंदिर और आसपास के बाजार क्षेत्र में घूम-फिर रहे थे। पुलिस ने मौके से पकड़े गए युवकों को थाने लाकर कड़ी चेतावनी देने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस टीम ने शुक्रवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट और प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान माता बाला सुंदरी मंदिर के पास मौहल्ला देवीकुंड इलाके में सात युवक संदिग्ध रूप से मंडराते मिले। एन्टी रोमियो/कमिश्न शक्ति टीम ने तुरंत सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह निवासी शीतलाखेत अल्मोड़ा, जुबैब पुत्र तनवीर निवासी सलेमपुर हरिद्वार, कालिद पुत्र अफजल निवासी भिन्हेडा खास थाना देवबंद, साद पुत्र आकिब निवासी सराय पीरजादगान थाना देवबंद, तौफारूखी पुत्र खालिद फारूखी निवासी मौहल्ला खानकाह थाना देवबंद, अब्दुल्ला पुत्र तालिब निवासी सराय पीरजादगान थाना देवबंद और तरुण पुत्र बबलू निवासी टकराला थाना कुशेर सहारनपुर के रूप में हुई है।
यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद की देखरेख में हुई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित एन्टी रोमियो/कमिश्न शक्ति टीम ने सातों युवकों को पकड़कर चेतावनी दी।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।