दिनेश यादव ने लिखा पत्र, कहा-लेखाकार का भी नियमों के खिलाफ निकल रहा वेतन, ईओ ने जारी किया नोटिस
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में तैनात रहे कर निर्धारण अधिकारी ;टीएओद्ध को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। ईओ की शिकायत के बाद उनका शासन ने निदेशालय में अटैचमेंट कर दिया था, उनको वेतन पालिका से जारी होना था, लेकिन उनका वेतन पांच माह से लंबित चल रहा है। ऐसे में टीएओ ने ईओ को पत्र लिखकर अपना लंबित वेतन मांगा है और साथ ही लेखाकार की भी शिकायत की है कि जिस नियम से बिना उपस्थिति सत्यापन के उनको वेतन जारी किया जा रहा है, उसी नियम के अनुसार उनका भी लंबित वेतन जारी कर दिया जाये। टीएओ के पत्र पर ईओ ने लेखाकार को नोटिस जारी करते हुए उनको वेतन जारी होने के सम्बंध में जवाब तलब कर लिया है। टीएओ ने आरोप लगाया है कि लेखाकार को बिना सत्यापन के ही लगातार वेतन प्रदान किया जा रहा है।
बता दें कि कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के बीच चली खींचतान में शासन से शिकायत के बाद दिनेश यादव को यहां से हटाकर नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में अटैच कर दिया गया था। उन्होंने शासन के आदेश पर इस सम्ब(ता को स्वीकार करते हुए ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई जारी है। इसी बीच वो लगातार आरोप लगाते रहे कि उनको परेशान करने के लिए उनका वेतन जानबूझकर नगरपालिका मुजफ्फरनगर से जारी नहीं किया जा रहा है। इस पर पालिका से ही जवाब मिलता रहा कि उनकी निदेशालय से उपस्थिति सत्यापन रिपोर्ट नहीं आने के कारण ही वेतन लंबित चल रहा है।
दिनेश यादव ने अब ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को पालिका की लेखाकार प्रीति शर्मा के लगातार हो रहे वेतन आहरण को लेकर पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने कहा है कि प्रीति शर्मा मुजफ्फरनगर पालिका के साथ ही खतौली नगरपालिका में भी लेखाकार के पद पर अतिरिक्त रूप से अटैच हैं। प्रीति को खतौली में सप्ताह में तीन दिन उपस्थित रहने के निर्देश है और तीन दिन मुजफ्फरनगर पालिका में कार्य के निर्देश हैं। दिनेश यादव का आरोप है कि खतौली पालिका में सम्ब( लेखाकार प्रीति रानी की वहां की उपस्थिति खतौली पालिका से कभी भी प्रमाणित होकर नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद भी पालिका मुजफ्फरनगर से उनका मासिक वेतन प्रतिमाह बिना किसी रोक टोक के आहरित किया जा रहा है।
दिनेश यादव का कहना है कि दूसरा सम्ब(ता का प्रकरण उनका भी है, वो निदेशालय से सम्ब( हैं इसी को आधार बनाकर उनका वेतन पालिका से करीब पांच माह से आहरित नहीं किया जा रहा है। जबकि निदेशालय के निदेशक द्वारा उनका वेतन पालिका से आहरित किये जाने के सम्बंध में आदेश भी जारी किये हैं, वहीं लेखाकार प्रीति शर्मा का वेतन जारी करने के लिए कोई आदेश नहीं है। उनका कहना है कि एक जैसा प्रकरण होने के बावजूद भी उनके और लेखाकारर प्रीति के मासिक वेतन आहरण को लेकर दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है। उन्होंने ईओ से मांग करते हुए कहा कि जिस नियम के अनुसार सम्ब(ता के बावजूद लेखाकार प्रीति शर्मा का वेतन पालिका से प्रतिमाह आहरित किया जा रहा है, उसी नियम के सहारे उनका भी पांच माह का लंबित वेतन आहरित कराया जाये। इसमें एक ही नियम लागू करने का आग्रह किया गया है।
पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि टीएओ दिनेश यादव का पत्र उनको मिला है। इसमें जो बात उन्होंने उठाई है, उसकी उनके द्वारा प्रथम दृष्टया जांच कराई है, खतौली पालिका में सम्ब(ता के लिए लेखाकार प्रीति रानी की उपस्थिति प्रमाणित होकर वहां से नहीं आ रही है, ये जानकारी मिलने पर उनके द्वारा लेखाकार प्रीति रानी को नोटिस जारी करते हुए उपस्थिति प्रमाणित न होने के बावजूद वेतन आहरित होने के सम्बंध में जवाब मांगा गया है। बताया कि दिनेश यादव का वेतन निदेशालय से उपस्थिति सत्यापन रिपोर्ट नहीं आने के कारण रोका गया है। उनके वेतन आहरण को लेकर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है, जैसा आदेश होगा, कार्य किया जायेगा।