महिला पुलिसकर्मियों का शक्ति रूप-घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत करने वाले को महिला पुलिस ने सिखाया सबक
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अपने नये अंदाज में समाज में कानून के राज की बानगी तो बयां कर रही है, लेकिन पहली बार महिला पुलिसकर्मियों का जौहर लोगों को महिला सशक्तिकरण से परिचित भी करा रहा है। जनपद में महिला पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अपराधियों के लिए मां चंडी और दुर्गा का अवतार बनकर टूट रही हैं और अपराधी तौबा-तौबा करते नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 ने इस बार समाज को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के लिए चुप्पी तोड़कर बोलेने के लिए प्रेरित किया तो इसके साथ ही पहली बार अपराधियों के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों का शक्ति रूप भी देखने को मिल रहा है। इस अभियान ने जनपद में अपना एक गहरा असर दिखाया है। कई अपराधियों के एनकाउंटर में दबोचने वाली महिला पुलिसकर्मियों ने इस बार बुढ़ाना थाना क्षेत्र ना सिर्फ कानून की शक्ति को दर्शाया बल्कि महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल भी पेश की और एक मनचले की हरकतों से परेशान हुई युवती को इंसाफ दिलाते हुए अश्लीलता करने वाले आरोपी को अपने पैरों पर चलने लायक नहीं छोड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुढ़ाना कस्बे में मौहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी एक युवती ने अपने परिजनों के साथ बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर अपने ही पड़ौस में रहने वाले एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि उसका पड़ौसी युवक सोहले पुत्र शरीफ आये दिन उसको परेशान करता है, छेड़छाड़ करता है और इधर उधर की बात कर उसका बरगलाता है। अश्लीलता लगातार बढ़ने पर युवती ने अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने सोहेल को समझाने के साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया था, लेकिन सोहेल बाज नहीं आया। घटना 25 सितम्बर की रात नौ बजे की है, युवती के माता पिता और अन्य परिवार के लोग मकान के नीचे दुकान में थे, ऊपर कमरे में युवती अकेली थी। आरोप है कि इसी बीच सोहेल अपने मकान की छत के रास्ते से युवती के मकान में घुसा और ऊपर आने वाले जीने का दरवाजा बंद कर युवती को कमरे में दबोच लिया। युवक की गंदी हरकत के बाद युवती ने शोर मचाया तो नीचे से उसके परिजन दौड़े और सोहेल धमकी देते हुए फरार हो गयां। दो दिन तक परिवार सदमे में रहा और फिर युवती ने निर्णय किया कि वो इसके खिलाफ बोलेगी और आरोपी को सजा दिलवायेगी।
युवती की शिकायत पर बुढ़ाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में महिला पुलिसकर्मियों ने फ्रंटफुट पर मोर्चा संभाला और आरोपी को मौके पर ही उसकी हरकतों का ऐसा सबक सिखाया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होना भी मुश्किल समझने लगा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी आरोपी युवक को पुलिस वाहन से उतार रही हैं, युवक दोनों ही पांव पर जब खड़ा न हो सकता तो महिला पुलिसकर्मी उसको अपने हाथों से टांगकर थाने तक ले जाती नजर आती हैं। इस दौरान आरोपी सोहेल पुलिस के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता नज़र आया और बार-बार कहता रहा कि अब ऐसा नहीं करूंगा, मेरी तौबा। एसएसपी संजय वर्मा ने साफ संदेश दिया है कि मिशन शक्ति अभियान शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है और इसमें स्पष्ट है कि अपराधियों के साथ कोई रहम नहीं, महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहेल को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
महिला दरोगा ने भागते संदिग्ध को स्कूटी अड़ाकर पकड़ा, चाकू बरामद
मुजफ्फरनगर। नई मंडी में तैनात महिला उप निरीक्षक बबली सिंह अपनी हमराह महिला कांस्टेबल गुन्जा और अन्जू के साथ एंटी रोमियो और मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बीती रात चैकिंग में व्यस्त थी। इसी बीच जब वो अपनी स्कूटी के सहारे माल रोड नई मंडी पर पहुंचे तो उनको करीब सवा नौ बजे पैदल ही एक युवक माल रोड की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों को देखकर युवक वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। संदेह होने पर महिला उप निरीक्षक बबली ने अपनी सिपाहियों के साथ उसका पीछा किया तो वो भागने लगा। आगे निकलकर दरोगा बबली ने अपनी स्कूटी को उसके आगे अड़ाने के बाद दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम अनिल पुत्र राजेन्द्र निवासी मवाना जिला मेरठ बताया। उसको मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ नई मंडी बृजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात महिला पुलिसकर्मियों ने चैकिंग में एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को आर्म्स एक्ट में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।