Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव की स्थिति से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

साथ ही, मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की गई हैं। पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष के बीच अनुमानित है। उसने सामान्य ग्रामीण पहनावा धारण किया हुआ था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ या मामला आत्महत्या से जुड़ा है। खतौली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस बुजुर्ग को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी रखता हो, तो वह तत्काल थाना कोतवाली खतौली से संपर्क करें, ताकि शव की पहचान कर उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »