Home » Muzaffarnagar » अश्लील वीडियो अपलोड करने में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अश्लील वीडियो अपलोड करने में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही साइबर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और संबंधित युवकों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्यवाही साइबर सेल की टीम द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही साइबर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और संबंधित युवकों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई मंडी कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रूपेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि साइबर टिप से सम्बंधित प्रकरण की जांच उनके द्वारा की गई। इसमें पाया गया कि मौहम्मद मोहसिन पुत्र मुर्तजा निवासी गांव बागोवाली के द्वारा एक अश्लील वीडियो अपने मोबाइल फोन के माध्यम से स्नैप चेट पर अपलोड की, जो एक गंभीर अपराध है। उप निरीक्षक की शिकायत पर थाने में आरोपी युवक मोहसिन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

दूसरी ओर शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने भी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि साइबर सेल टीम द्वारा पांच टिप लाइन दी गई, जिसकी जांच उनके द्वारा किये जाने पर पता चला कि गगन त्यागी पुत्र हरीश त्यागी निवासी गांव बहेडी द्वारा अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो और अश्लील सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की गई। गगन के द्वारा गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी दर्शाती हुई वीडियो को अपलोड किया गया, ये गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि एसएसआई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  चीतल पार्क का कांवड़ सेवा शिविर बना कांवड़ियों की पहली पसंद  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों

Read More »