Home » Uttar Pradesh » चंदन चौहान ने की गांव हाजीपुर को नगर पंचायत भोकरहेडी में शामिल करने की मांग

चंदन चौहान ने की गांव हाजीपुर को नगर पंचायत भोकरहेडी में शामिल करने की मांग

गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से जोड़ने, बाढ़ राहत, सड़कों के पुनर्निर्माण और विद्युत व्यवस्था सुधार सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद चंदन सिंह चौहान द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के विद्युत एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से की गई शिष्टाचार भेंट में बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। राजधानी लखनऊ में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में सांसद चंदन सिंह ने अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं और जनहित से जुड़े प्रस्तावों को मजबूती से प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान सांसद चंदन सिंह चौहान ने गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर जनपद से जोड़ने की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक और भौगोलिक विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से वंचित नहीं रखा जाएगा।
सांसद ने बताया कि सीएम योगी से हुई मुलाकात के दौरान गंगा एक्सप्रेस वे केे प्रकरण के अतिरिक्त, हाल ही में बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में आई बाढ़ और उससे हुए व्यापक नुकसान को रेखांकित करते हुए त्वरित राहत और पुनर्वास की आवश्यकता पर बल दिया गया। खासतौर पर हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की मांग प्रमुखता से रखी गई। चांदपुर-बास्टा-मानपुर अहरौली मार्ग के उन्नयन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया। सांसद ने वन्यजीवों के आतंक से पीड़ित ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु वन विभाग और प्रशासन को सक्रिय करने की आवश्यकता जताई। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की मोरना स्थित दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल लि० के विस्तार की पूर्व घोषणा के संदर्भ में धनराशि की स्वीकृति हेतु मांग की गई, ताकि इसका लाभ शीघ्र किसानों और मिल कर्मचारियों तक पहुंच सके।

इसे भी पढ़ें:  अजय बालियान को पुष्प अर्पित करने रसूलपुर में उमड़े लोग

सीएम योगी से मिलने के साथ ही सांसद चंदन चौहान ने प्रदेश के विद्युत एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की और इस भेंट के दौरान सांसद ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की अनियमितताओं का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि तथा नए उपकेंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इससे न केवल बिजली संकट में कमी आएगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को स्थायी लाभ मिलेगा। वहीं, बिजनौर क्षेत्र में तेंदुए/गुलदार (लेपर्ड) के हमलों की बढ़ती घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग भी की गई। राज्य के नगर विकास मंत्री से भेंट के दौरान सांसद ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर को नगर पंचायत भोकरहेड़ी में शामिल किए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा।

इसे भी पढ़ें:  क्रांतिसेना की पूर्व नेत्री के पति ने सूदखोरों के भय में कर ली आत्महत्या

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-किसान की नृशंस हत्या, खेत पर मिला गर्दन कटा शव संघ के कार्यकर्ताओं ने

Read More »