देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतकी का स्वागत, मौलाना अरशद मदनी से हुई खास मुलाकात

देवबंद। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतकी शुक्रवार को देवबंद पहुंचे, जहां उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की।

दारुल उलूम पहुंचने पर मौलाना मदनी ने अफगान विदेश मंत्री को गले लगाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से अधिक तक वार्ता हुई।

सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में इस्लामी शिक्षा, भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने, और क्षेत्रीय स्थिरता पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुतकी का भारत दौरा उस समय हुआ है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान वायुसेना द्वारा अफगान सीमा पर किए गए हमलों से हालात और बिगड़े हैं।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR PALIKA-विकास के विचार को धरातल पर लाई डॉ. प्रज्ञा सिंह

ऐसे में मुतकी की भारत यात्रा को राजनयिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। भारत सरकार चाहती है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए न हो, और इसके बदले भारत अफगानिस्तान को लगातार मानवीय व विकास सहायता प्रदान कर रहा है।

हालांकि मौलाना अरशद मदनी और केंद्र की भाजपा सरकार के संबंध पारंपरिक रूप से बहुत प्रगाढ़ नहीं माने जाते, फिर भी इस मुलाकात को धार्मिक और राजनीतिक स्तर पर सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-किसान का सिर कुचलकर नृशंस हत्या, नलकूप पर मिला शव

मुतकी ने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी से भी भेंट की और संस्थान की शैक्षणिक सेवाओं की प्रशंसा की।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »