शामली के झिंझाना क्षेत्र में आधी रात चली गोलियां, थाना प्रभारी व एसओजी प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली — एक सिपाही घायल, साथी बदमाश शाहरुख को पहले ही किया गया था ढेर
शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस को देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली, जब कुख्यात संजीव जीवा गैंग का 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश फैसल उर्फ अब्बास पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ झिंझाना थाना क्षेत्र के भोगी माजरा के जंगल में देर रात हुई, जहां पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश फैसल क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में फैसल को गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोलियां लगीं, लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। वहीं, एक सिपाही पवन कुमार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारे गए बदमाश फैसल का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। वह संजीव जीवा गैंग से जुड़ा था और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
गौरतलब है कि फैसल का साथी शाहरुख पठान निवासी खालापार मुजफ्फरनगर करीब एक महीने पहले मुजफ्फरनगर में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। दोनों ने मिलकर प्रदेश में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में अभियान जारी है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा, वहीं पुलिस बल ने रात भर इलाके में कॉम्बिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।






