पिता की गोली से बेटे की मौत, बहू गंभीर, भोकरहेड़ी में पारिवारिक विवाद से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर (मोरना): भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शुक्रवार सुबह एक घरेलू झगड़ा खूनी रूप ले बैठा। बताया गया कि किसी पुरानी बात को लेकर पिता और बेटे के बीच कहासुनी हुई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

आवेश में आए पिता बृजवीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली और बेटे रॉबिन सहरावत (28) व बहू रविता (25) पर फायर कर दिया। गोली लगने से रॉबिन के पेट में गंभीर चोट आई, जबकि रविता के हाथ में गोली लगी।

इसे भी पढ़ें:  एचआईवी-एड्स की बात लेकर घर-घर जायेंगी आशा

गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घर की ओर दौड़े और दोनों घायलों को तत्काल भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही रॉबिन ने दम तोड़ दिया, जबकि रविता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

इसे भी पढ़ें:  शॉल की खरीदारी को लेकर विवादः पीठ बाजार में मां-बेटे को जमकर पीटा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद किस वजह से इतना बढ़ गया कि गोली चलाने जैसी नौबत आ गई।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में अब तीन दिन और बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी के कारण नया आदेश जारी

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  अतिशय क्षेत्र वहलना मंडिर में वर्धमान स्त्रोत विधान में भक्तों का लगा मेलाकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में अब तीन दिन और बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी के कारण नया आदेश जारी इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर

Read More »