मुजफ्फरनगर (मोरना): भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शुक्रवार सुबह एक घरेलू झगड़ा खूनी रूप ले बैठा। बताया गया कि किसी पुरानी बात को लेकर पिता और बेटे के बीच कहासुनी हुई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
आवेश में आए पिता बृजवीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली और बेटे रॉबिन सहरावत (28) व बहू रविता (25) पर फायर कर दिया। गोली लगने से रॉबिन के पेट में गंभीर चोट आई, जबकि रविता के हाथ में गोली लगी।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घर की ओर दौड़े और दोनों घायलों को तत्काल भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही रॉबिन ने दम तोड़ दिया, जबकि रविता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद किस वजह से इतना बढ़ गया कि गोली चलाने जैसी नौबत आ गई।







