कल आ रहा इतवार, एम.जी. पब्लिक स्कूल में नेत्र शिविर तैयार

एम.जी. पब्लिक स्कूल में 26 अक्टूबर को लगेगा निरूशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, मिलेगा बेहतर उपचार

मुजफ्फरनगर। कर्मयोगी स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल की पुण्य स्मृति में समाज के प्रति सेवा के संकल्प को साधने में जुटे जिले के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी सतीश चंद गोयल के मार्गदर्शन में एम.जी. पब्लिक स्कूल में निरूशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 अक्टूबर दिन रविवार को किया जा रहा है। इसमें मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका निरूशुल्क ऑपरेशन कराये जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ऑपरेशन और दवा के साथ ही अन्य खर्च निरूशुल्क रहेगा।
एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन और जिले के प्रमुख उद्यमी सतीश चंद गोयल द्वारा अपने पिता कर्मयोगी स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल और माता स्वर्गीय बिमलावती देवी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को विराट निरूशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रत्येक आयोजन में सैंकड़ों नेत्र रोगियों को इसका लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह का निरूशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 अक्टूबर दिन रविवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल, सरकुलर रोड पर किया जा रहा है।
सतीश चंद गोयल ने बताया कि इस शिविर में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक और चिकित्सा स्टाफ द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण करते हुए उनको उचित उपचार परामर्श के साथ ही निरूशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही मोतियाबिन्द वाले मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन भी होगा। ऐसे मरीजों का ऑपरेशन वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद ले जाकर ऑपरेशन कराया जायेगा। जांच, लैंस और ऑपरेशन के साथ ही गाजियाबाद ले जाना और लाना भी निरूशुल्क रहेगा। उन्होंने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील भी की।

इसे भी पढ़ें:  समाजवादी पार्टी ने जयंती पर वीरांगना फूलन देवी को दी श्रद्धांजलि

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »