रविवार रात करीब 10 बजे रामपुर रोड स्थित कटघर इलाके में बने रेस्टोरेंट में अचानक आग भड़क उठी। चंद ही मिनटों में आग ने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर 16 लोग फंसे हुए थे। सीढ़ियों और गलियारों में गहरा धुआं भर गया, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
घबराए लोगों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। एक युवक जान बचाने के लिए पहली मंजिल से कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे लोगों को सीढ़ियों के ज़रिए रेस्क्यू किया। झुलसे हुए सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्टोरेंट के ठीक बगल में एक शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान द्वारचार में आतिशबाजी की जा रही थी। तभी एक पटाखा रेस्टोरेंट की छत पर गिरा, जिससे वहां रखे सामान में आग लग गई और गैस सिलेंडर फटने लगे। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग धुएं और लपटों में घिर गई।
फायर अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। दमकल टीम ने आसपास के इलाकों में आग फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी की बौछार की। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और आग की असली वजह जानने की जांच चल रही है।






