Home » Muzaffarnagar » SHAYAM BIRTHDAY-श्रद्धा और उत्साह के साथ निकली बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा

SHAYAM BIRTHDAY-श्रद्धा और उत्साह के साथ निकली बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा

भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर हजारों भक्त हुए शामिल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया पूजन

मुजफ्फरनगर। शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्री खाटू श्याम जी का पंचम दिवसीय जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 29 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ यह उत्सव 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा। जन्मोत्सव के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को बाबा श्याम की निशान यात्रा ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया।

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार की ओर से शनिवार को भगवान श्री खाटू श्याम जी के पावन जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रातः 9 बजे हृदयस्थली शिव चौक से प्रारंभ होकर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के माहौल में आस्था का सैलाब लेकर न्यू मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शिव चौक पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, मंदिर संस्थापक भीम सैन कंसल सहित अन्य भक्तजनों ने बाबा श्याम की आरती और पूजन किया, इसके पश्चात आम भक्तों के साथ सभी अतिथि और मंदिर पदाधिकारी बाबा श्याम का गुणगान करते हुए कंधों पर निशान लिये पैदल ही यात्रा में शामिल हो गये।

इस दौरान पूरे नगर में जय श्री श्याम के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु बाबा श्याम के निशान लेकर, भजनों की धुन पर झूमते हुए, भक्ति के समंदर में डूबे नजर आए। निशान यात्रा में पुष्पवर्षा की गई, कई मार्गों पर भजन संकीर्तन और सजावट से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बाबा श्याम की आरती उतारी। पूरा वातावरण भक्ति के सुरों और भजनों से गुंजायमान हो उठा। भव्य निशान यात्रा ने न केवल धार्मिक आस्था का परिचय दिया, बल्कि मुजफ्फरनगर की सामाजिक एकता और उत्साह का प्रतीक बन गई।

निशान यात्रा के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि श्याम प्रेम में डूबे सभी भक्तों की श्रद्धा और उत्साह ने मन को अद्भुत आनंद से भर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे स्वयं बाबा श्याम इस यात्रा में साकार रूप में विराजमान हों। बाबा श्याम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और भक्ति का प्रकाश फैलाएं। नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और भक्ति की भावना को नई दिशा मिलती है। उन्होंने बाबा श्याम के अवतरण दिवस की सीाी भक्तों को शुभकामनाएं दीं।

मंदिर परिसर में अब दो नवम्बर को भण्डारा आयोजित करते हुए इस पंच दिवसीय महोत्सव का विराम दिया जायेगा। निशान यात्रा में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उद्यमी राजेश जैन, विनोद राठी, रजत गोयल, भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, अम्बरीश सिंघल, विकास अग्रवाल, प्रतीक कंसल, नवीन अग्रवाल, यश गर्ग, तुषार गर्ग नीरज गोयल, अमित गोयल, अंकित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, रजत राठी, नवनीत गुप्ता सहित गणपतिधाम परिवार के सदस्य एवं हजारों श्याम भक्त शामिल रहे।

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »