सोमवार की देर रात दो चोरों ने खिड़की की जाली काटकर की वारदात, सब रजिस्ट्रार कार्यालय से काफी सामान मिला गायब
एडीएम फाइनेंस और एसडीएम सदर ने किया मौके का निरीक्षण, पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के खालापार थाना क्षेत्र में स्थित सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की इस घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस, एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह और एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात खालापार थाना क्षेत्र स्थित मुजफ्फरनगर सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाई। चोर कार्यालय से कई हार्ड डिस्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह जब कर्मचारियों ने कार्यालय खोला, तो दरवाजे और आलमारी के ताले टूटे मिले।
सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम (फाइनेंस) गजेंद्र सिंह और एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने चोरी के संभावित कारणों की जांच कर स्थानीय पुलिस को दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को कार्यालय की संरचना और अंदरूनी व्यवस्था की जानकारी थी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। तहसील कर्मियों का कहना है कि परिसर में रात के समय पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती। कई बार कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने की मांग की थी, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।
खालापार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर चौहान ने बताया कि चोरी के इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं प्रशासन ने तहसील की सुरक्षा व्यवस्था की पुनर्समीक्षा के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि तहसीलदार कार्यालय के समक्ष स्थित गली में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की खिड़की खुलती हैं और वहां पर इसी खिड़की से दो संदिग्ध युवक जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनको ही पुलिस चोर मानकर तलाश में जुटी हुई है।






