कार्तिक पूर्णिमा पर गंगनहर पटरी पर कम्हेड़ा पुल के पास मामूली विवाद में फायरिंग, पुलिस का दावा-दोनों पक्षों में पहले भी हुआ था झगड़ा, आरोपियों की तलाश जारी
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं के बीच बुधवार तड़के हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा गोलीबारी में बदल गया, जिसमें तीन श्रद्धालु गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र से श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गंगनहर पटरी पर कम्हेड़ा पुल के पास ट्रैक्टर की साइड लगने को लेकर दो समूहों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर (उत्तराखंड) निवासी दीपांशु पुत्र गोपाल, आर्यन पुत्र संजीव और विजय पुत्र देवराज को गोली लगी। तीनों के पैरों में गोली लगने की सूचना है। वहीं, इसी दौरान हुए हंगामे में अमित पुत्र संजीव को सिर में गंभीर चोट आई। सभी घायलों को पुलिस ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुरकाजी थाने के एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि झगड़े में शामिल दोनों पक्षों के बीच इससे पहले भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर भी विवाद हुआ था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या पुरानी रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई या यह केवल अचानक हुए विवाद का परिणाम है। घटना के बाद पुरकाजी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गंगनहर पटरी और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।






