शहर कोतवाली पुलिस ने गांव बहेडी के जंगल में चार टयूबवैलों पर हुई चोरी का किया पर्दाफाश
मुजफ्फरनगर। जनपद के रोहाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध हथियार, जिंदा और खाली कारतूस, और एक स्कूटी बरामद की है।

शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि रोहाना चौकी प्रभारी अनिल तोमर और उनकी पुलिस टीम सहारनपुर स्टेट हाईवे पर बडकली कट के पास चैकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कूटी पर दो शातिर बदमाश सहारनपुर की ओर से आ रहे हैं। इन बदमाशों की घेराबंदी के लिए पुलिस सतर्क हो गई। इन स्कूटी सवारों को रोकने का प्रयास किया तो ये लोग फायरिंग करते हुए सादपुर रजवाहे की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया और रोकने के लिए फायरिंग का जवाब दिया तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान इस्लाम पुत्र खिलाड़ी निवासी कैराना जनपद शामली के रूप में हुई। जबकि उसने बताया कि जो बदमाश फरार हुआ है, वो उसका भांजा चांद पुत्र अली हसन निवासी कैलाशपुर गागलहेडी जनपद सहारनपुर है। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

एसएचओ कोतवाली बबलू सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में बताया कि बरामद स्कूटी संख्या एचआर 05एके 2073 उनके द्वारा दिल्ली से चोरी की गई थी। जांच करने पर पाया गया कि यह स्कूटी गौरव कामरा पुत्र विजय कामरा निवासी काटजू नगर करनाल हरियाणा के नाम पंजीकृत है। इसकी डिग्गी खोली तो उसके प्लास्टिक का एक बोरा मिला। इसमें प्लास, पेचकस, टूटे हुए केबिल के टुकड़े, टयूबवैल के स्टार्टर और टूटे हुए कटाउट भरे मिले। पूछताछ करने पर इस्लाम ने बताया कि वो बंजारा जाति से है और अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गौकशी करने का काम करता है। गौकशी के लिए रैकी करते हुए जंगल में घूमते हैं। 5-6 दिन पहले वो गौकशी के लिए चरथावल रोड पर बहेडी के जंगल में रैकी के दौरान चार टयूबवैलों से सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाने पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के बाद कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।






