Home » Muzaffarnagar » UPDATE-लद्दावाला-रामपुरी कब्रिस्तान का कराया फर्जी वसीयतनामा, सामाजिक टकराव की आशंका

UPDATE-लद्दावाला-रामपुरी कब्रिस्तान का कराया फर्जी वसीयतनामा, सामाजिक टकराव की आशंका

पुलिस से शिकायत के बाद एसडीएम सदर को सौंपा गया ज्ञापन, पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी, अवैध कब्जे और आय हड़पने के गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र के दो प्रमुख मोहल्लोंकृरामपुरी और लद्धावालाकृमें स्थित अंसारियान कब्रिस्तान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कब्रिस्तान की भूमि पर कथित रूप से फर्जी वसीयतनामा तैयार कर निजी कब्जे की कोशिशों के आरोप सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। समाज के लोगों ने पहले पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से कोई खास ामदद नहीं मिलने के बाद प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि समय रहते कार्रवाई न होने पर विवाद गंभीर रूप ले सकता है।
मुजफ्फरनगर की सदर तहसील के अन्तर्गत आने वाले मोहल्ला रामपुरी और लद्धावाला के दर्जनों निवासियों ने शनिवार को एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी के कार्यालय पर पहुंचकर उनको एक ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान से जुड़े गंभीर अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं के अनुसार खसरा नंबर 382/1, 382/3 और 382/4 में दर्ज कब्रिस्तान दशकों से मुस्लिम समाज द्वारा अपने मुर्दों के दफन के लिए उपयोग किया जाता रहा है। वर्ष 2012-13 में तत्कालीन राज्यमंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप द्वारा अपनी निधि से इसकी बाउंड्री वॉल भी निर्मित कराई गई थी, जो आज भी मौजूद है। कब्रिस्तान की देखरेख के लिए पूर्व में एक कमेटी गठित की गई थी, जिसमें मोहम्मद राशिद पुत्र यामीन निवासी लद्दावाला को प्रबंधक नियुक्त किया गया था।

प्रदर्शन कर रहे सर्वसमाज के लोगों का आरोप है कि राशिद ने वर्षों तक कब्रिस्तान से होने वाली आयकृजैसे घास कटाई, अमरूद के पेड़ों का ठेका और किराये पर दिए गए एक मकान की रकमकृका कोई हिसाब नहीं दिया। इतना ही नहीं, उस पर कब्रिस्तान की ईंटें और पेड़ बेचने का भी आरोप है। शिकायत में दर्ज सबसे गंभीर आरोप यह है कि 25 सितंबर 2025 को राशिद ने कथित रूप से धोखाधड़ी कर कब्रिस्तान की भूमि (खसरा संख्या 382/1) का फर्जी वसीयतनामा अपने पुत्र दानिश, नौशाद, फिरोज अहमद, पुत्री फिरोज़ा परवीन तथा परिचित दिलशाद पुत्र मुन्तयाज के नाम कर दिया। इस घटना के बाद समाज ने राशिद को प्रबंधक पद से हटाते हुए कब्रिस्तान की जिम्मेदारी अंजुमन ट्रस्ट को सौंप दी, जो कि एक पंजीकृत संस्था है और वर्तमान में देखरेख का कार्य सुचारू रूप से कर रही है।
समाज के लोगों का आरोप है कि प्रबंधन से हटाए जाने और वसीयतनामा विवाद के बाद राशिद और उसके परिजन कब्रिस्तान पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं तथा लोगों को धमका रहे हैं कि यह निजी संपत्ति है और यहां किसी भी शव को दफन नहीं होने देंगे। इससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम को अवगत कराया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो अंसारियान कब्रिस्तान को लेकर साम्प्रदायिक तनाव या विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि तहसीलदार सदर को मौके की जांच करने और यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए जाएं। सभासद पति नदीम खान ने बताया कि शिकायत सुनने के बाद एसडीएम सदर ने भरोसा दिलाया है कि कोर्ट के निर्णय तक किसी भी प्रकार का परिवर्तन या कब्जे का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा और यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद पति नदीम खान, हाजी इदरीस अंसारी, डॉ. फुरकान मलिक, काजिम गौर, शहजाद सलमानी, ताहिर त्यागी, जाहिद अंसारी, इंतज़ार अंसारी, राजा सलमानी, हाजी इस्लाम, फाजिल अंसारी, अरशद सलमानी, शमशेर मालिक, बाबा मूसली, कल्लू, मजीद प्रधान अंसारी, मास्टर दिलशाद इदरीसी, मोहम्मद अब्बास रंगरेज, नवाब मलिक, जरीफ मालिक, नूर मोहम्मद मालिक, अहसान अंसारी, साकिब सैफी, निसार मेंबर रंगरेज, मुरसलीन ठेकेदार, शमशाद अंसारी डीलर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-78.79 करोड़ दबाये बैठे 16385 बिजली चोरों को बड़ी राहत!  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने

Read More »