Home » Muzaffarnagar » खतौली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद तेज़, दोनों पक्ष आमने-सामने

खतौली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद तेज़, दोनों पक्ष आमने-सामने

पीड़ित युवक ने पड़ौसी और उसके परिजनों पर गाली-गलौज, धमकी व दबंगई के गंभीर आरोप लगाए, निष्पक्ष जांच की मांग

मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे के एक मोहल्ले में देर रात वाहन खड़ा करने के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच आरोपदृप्रत्यारोप का दौर जारी है। पीड़ित इंतज़ार ने थाने में तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर दबंगई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, वहीं विवाद के पीछे पुरानी रंजिश और मोहल्ले में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग की समस्या भी उजागर हो रही है।
खतौली कस्बा स्थित रजवाहे की पटरी भूड़ निवासी इंतज़ार पुत्र पप्पू ने रविवार देर शाम थाना खतौली में लिखित शिकायत देकर मोहल्ले के ही निवासी शमशाद मलिक व उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। तहरीर में इंतज़ार ने बताया कि 22 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे जब वह दिल्ली से घर लौटा तो उसके घर के सामने उसके पड़ौसी शमशाद मलिक ने गाड़ी खड़ी की हुई थी। इंतज़ार के अनुसार, गाड़ी हटाने का अनुरोध करने पर शमशाद ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि अपने भाई और अन्य कई लोगों को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि शमशाद, उसका भाई, पिता और 5-6 अन्य लोग हटधर्मिता के साथ मौके पर पहुंचे और इंतज़ार पर दबाव बनाते हुए उसे धमकाया। इंतज़ार का कहना है कि भीड़ बढ़ती देख वह किसी अनहोनी की आशंका से अपने घर लौट आया। पीड़ित का दावा है कि इससे पहले भी शमशाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद खड़ा कर चुका है, जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बना रहता है और स्थानीय निवासी परेशान हैं।

मौके पर गाड़ी में डेड आदि सामान पड़े थे, जिसकी पुष्टि वीडियो फुटेज में देखी जा सकती है। उसके अनुसार, उसने केवल गाड़ी हटाने के लिए दरवाजे की घंटी बजाई थी, लेकिन जवाब में दूसरी ओर से गाली-गलौज व धमकी दी गई। इंतज़ार ने बताया कि उसके पास घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं, जिनसे वास्तविक परिस्थिति स्पष्ट हो सकती है। उसका आरोप है कि शमशाद और उसका भाई दबंग प्रवृत्ति के हैं और स्वयं कई विवादित गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनके खिलाफ खतौली ही नहीं बल्कि अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। अतः उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और तथ्यहीन बताए। पीड़ित इंतज़ार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। खतौली थाना प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई और जांच की जा रही है।

Also Read This