Home » Muzaffarnagar » ड्रोन कैमरों की निगरानी में अवैध शराब की तलाशः खादर क्षेत्रों में चला सघन अभियान

ड्रोन कैमरों की निगरानी में अवैध शराब की तलाशः खादर क्षेत्रों में चला सघन अभियान

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कई गांवों में की छापामार कार्रवाई, ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक एजेंसियाँ अब हाई-टेक तकनीक का सहारा ले रही हैं। ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करते हुए संयुक्त टीम ने एक बड़ा अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य जंगलों और खादर क्षेत्रों में पनप रही अवैध मदिरा की भट्टियों को पूरी तरह समाप्त करना है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खादर क्षेत्र के ग्राम शुक्रताल, बिहारगढ़, भुवापुर और मजलिसपुर तौफीर के जंगलों व खादर क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में टीम ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की। ड्रोन फुटेज की मदद से ऐसे स्थान चिन्हित किए गए, जहां अवैध मदिरा के निर्माण की आशंका थी। टीम ने संदिग्ध ठिकानों, झाड़ियों, एकांत क्षेत्रों एवं नदी किनारे की बस्तियों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का प्रयास किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। टीम ने अपना सीयूजी मोबाइल नंबर साझा करते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अवैध शराब के निर्माण या बिक्री से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत साझा करें, ताकि दोषियों के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कार्रवाई की जा सके।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब से जन-स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होता है, इसलिए ऐसे कारोबार को जड़ से समाप्त करना प्रशासन की प्राथमिकता है। आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के अभियान जारी रहने की संभावना है, ताकि क्षेत्र में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप मचा है, जबकि ग्रामीणों ने अभियान का स्वागत करते हुए इसे सुरक्षित समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Also Read This