Home » Muzaffarnagar » गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में भीषण आग, अफरातफरी

गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में भीषण आग, अफरातफरी

गांव तावली में गैस रिसाव से लगी आग ने देखते ही देखते लिया विकराल रूप, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर विस्फोट से अचानक आग भड़क उठी। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। हालांकि घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश भी देखने को मिला।
गांव तावली में रहने वाले फारूक अली अपने परिवार के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब सात बजे खाना बनाने के दौरान सिलेंडर का नॉब खुला रह जाने से गैस रिसाव हुआ था। जैसे ही चूल्हा जलाया गया, सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि एचपी गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान की दूसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की चादर की छत फटकर सिलेंडर बाहर जा गिरा। हादसे के समय फारूक और परिवार के लोग किसी तरह नीचे उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग लगने के तुरंत बाद गांव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्वयं इनबामजे व पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ी काफी देर बाद पहुंची, जिससे नुकसान और बढ़ गया। यही वजह रही कि ग्रामीणों में नाराजगी साफ देखी गई। कुछ देर बाद फायर स्टेशन बुढ़ाना से प्रभारी अंतराम तथा फायर कर्मी जितेंद्र कुमार एक फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार, मकान में रखा अधिकांश सामान आग की लपटों में जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में आग बुझाने के साधनों की उपलब्धता बढ़ाई जाए और दमकल विभाग को तत्काल प्रतिक्रिया के लिए सख्त निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में नुकसान को कम किया जा सके। गनीमत रही कि समय रहते परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

Also Read This