इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 21 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 6 लाख रुपये) और एक टोयोटा इटियॉस कार बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत शाहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक संदिग्ध कार से 21 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।
अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान में शाहपुर पुलिस ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। 24 नवंबर की सुबह को कुटबा नहर पटरी पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस टीम को सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर के पास एक संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो तीन व्यक्ति खंडहर के पास खड़े मिले, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ और वाहन की तलाशी के दौरान कार में छिपाकर रखा गया 21 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। वाहन के रूप में प्रयुक्त टोयोटा इटियॉस कार भी जब्त कर ली गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलशाद पुत्र बसीर निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा शाहपुर, लिल्ला उर्फ लाड्डी पुत्र पन्ना और जसमेर सिहं उर्फ गोल्डी पुत्र संतलाल निवासीगण क्योडक थाना कैथल सदर जनपद कैथल हरियाणा के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर हरियाणा में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। घटना के संबंध में थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में जारी कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 21 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 6 लाख रुपये) और एक टोयोटा इटियॉस कार (संख्यारू यूपी 02 जे 5493) बरामद की है। तीनों शातिर तस्कारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहित चौधरी, उपनिरीक्षक विकास चौधरी, अभिषेक चौधरी, हेड कांस्टेबल रोहताश और प्रेमचंद्र शर्मा तथा कांस्टेबल शिवम यादव, प्रशांत कुमार, अनुपम यादव और अलीम शामिल रहे।





