अंधेरा, कोहरा और सड़क पर कुछ दूरी पर बने गड्ढे होने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और इंजन बाहर निकल आया
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा-बरला रोड पर हरिद्वार से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और इंजन बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बसेड़ा से बरला की ओर तेज गति से जा रही थी। अंधेरा, कोहरा और सड़क पर कुछ दूरी पर बने गड्ढे होने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई।
इस सम्बंध में सीओ सदर डॉ. रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात को थाना छपार क्षेत्रान्तर्गत बरलादृबसेड़ा रोड पर एक कार बसेड़ा से बरला की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। उक्त वाहन में सवार तीन व्यक्तियों में से वंश कश्यप पुत्र खड़क सिंह तथा राहुल कश्यप पुत्र रमेश निवासीगण दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गये तथा कार चालक गौरव कश्यप पुत्र देवदास निवासी रामनगर कॉलोनी हरिद्वार को भी हल्की चोटें आई हैं।
सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा सभी घायल व्यक्तियों को त्वरित उपचार हेतु डायल-112 की सहायता से जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर भेजा गया, जहाँ पर उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल वंश एवं राहुल कश्यप की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था। देर रात ही हरिद्वार से युवकों के परिजन थाने पहुंच गये थे। पुलिस के अनुसार बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों मृतक युवकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। दोनों युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है। इस हादसे के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक देर रात स्विफ्ट डिजायर कार से हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर आ रहे थे।






