पति पर मारपीट, साजिश और दूसरी शादी की योजना का आरोप लगाकर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद के एक मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पति के गायब होने की शिकायत से शुरू हुआ मामला अब आरोप-प्रत्यारोप, मारपीट, साजिश और दूसरी शादी की कथित तैयारी तक जा पहुंचा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
जानसठ के बुद्ध बाजार निवासी काजल पुत्री वीर सिंह ने अपने पति अनुज पुत्र मोहर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए खालापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। काजल ने महिला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ खादरवाला इलाके में किराये के मकान में रहती थी। काजल के अनुसार, 7 जुलाई 2025 की सुबह करीब 10 बजे किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसके पति अनुज ने उसके साथ मारपीट की और घर छोड़कर चला गया। लगातार तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता न चलने पर काजल ने 9 जुलाई को खालापार थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लेकिन बाद में काजल को पता चला कि उसका पति अपने माता पिता के साथ रह रहा है। उसने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि अनुज जानबूझकर उसके साथ मारपीट कर घर से गया है और यह सब उसके परिजनों की मिलीभगत से किया गया है। काजल ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी कर दहेज लेने की नीयत से घर से दूर गया है और उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर रखा है। इसके साथ ही काजल ने बताया कि अनुज ने पिछले दो महीने से मकान का किराया नहीं दिया, जिसके चलते मकान मालिक ने उसे घर में घुसने से भी रोक दिया है। वर्तमान में उसके और उसके बच्चे के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है।
पीड़िता का आरोप है कि पति अनुज, उसकी मां ओमवती, पिता मोहर सिंह, भाई अक्षय और अमित तथा उसकी बहनकृजो प्रेमपुरी वार्ड सदस्य योगेश मित्तल वाली गली में रहते हैं, मिलकरकृउसके खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। काजल ने अपने व बच्चे की जानमाल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। काजल ने यह तहरीर 19 जुलाई को महिला थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों में सुलह-समझौते का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बन पाने के कारण महिला थाने ने यह तहरीर खालापार थाने को भेज दी। खालापार पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसएचओ महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।






