Home » Uttar Pradesh » दुस्साहस-एसपी सिटी पर काली स्कार्पियां चढ़ाने का प्रयास करने वाले चारों दोस्त गिरफ्तार

दुस्साहस-एसपी सिटी पर काली स्कार्पियां चढ़ाने का प्रयास करने वाले चारों दोस्त गिरफ्तार

शहर के शिव चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को रौंदने की कोशिश कर मचाई थी सनसनी, स्कार्पियो को किया गया सीज

मुजफ्फरनगर। शहर के बीच में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक काली स्कॉर्पियो कार सवार युवकों ने एसपी सिटी की मौजूदगी में पुलिस को रौंदने का प्रयास कर जो दुस्साहस दिखाया, उसका प्रतिफल शुक्रवार की सुबह उनको मिलता नजर आया। पुलिस ने चारों आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी बढ़िया मेहमाननवाजी की और इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस का आरोप है कि युवकों ने जानबूझकर पुलिस और आसपास मौजूद आम लोगों को रौंदने की नीयत से गाड़ी तेजी से चलाई और अस्पताल चौक की ओर भगा दी।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिव चौक पर गुरूवार की देर रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगुवाई में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक काली रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो (यूपी 20सीक्यू-8880) तेज रफ्तार में हूटर बजाती हुई पहुंची। पुलिस के अनुसार वाहन की बोनट पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा और काली फिल्म लगे शीशे दिखे। एसपी सिटी प्रजापत ने कार का डोर हैंडल पकड़कर युवकों से पूछताछ शुरू की थी, पुलिस ने उनको रुकने का इशारा भी किया, लेकिन इशारा करने और भारी फोर्स होने के बावजूद वाहन चालक और उसमें बैठे युवक अचानक गाड़ी का रुख बदलकर भीड़ और पुलिस की ओर तेजी से बढ़ा ले गए। कुछ दूरी तक एसपी सिटी भी कार के साथ खिंचते दिखे। युवकों का यह दुस्साहस कई मोबाइल फोन और कैमरों में कैद हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। चालक द्वारा वाहन को अनियंत्रित तरीके से भगाने पर पुलिस व आम लोगों में हड़कंप मच गया।
पुलिसकर्मियों ने वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित की और अस्पताल चौक की तरफ भाग रहे वाहन का पीछा किया। जिला अस्पताल के दूसरे गेट के पास पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोक लिया और वाहन में मौजूद चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान पुष्कर चौधरी पुत्र कपिल कुमार (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम सडियापुर, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर, तरुण चौधरी पुत्र गजेन्द्र चौधरी (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम स्वाहेड़ी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर, प्रियांशु चौधरी पुत्र हुकम सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम बधावा थाना हल्दौर, जनपद बिजनौर और वंश चौधरी पुत्र अनुज कुमार (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम स्वाहेड़ी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के रूप में हुई।
तीन युवकों का पहला अपराध, एक निकला शातिर
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा स्कार्पियो कार वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज़ कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रियांशु चौधरी पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि बाकी तीन युवकों का वर्तमान मामला ही पहला दर्ज अपराध है। प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी गई। गिरफ्तारी में जिन पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई, उनमें आबकारी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मोहित कुमार, जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सोनू कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अमित कुमार और रवीश कुमार शामिल हैं। पुलिस द्वारा शुक्रवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह घटना शहर के अति व्यस्त चौराहे पर होने के कारण सभी लोग युवकों के दुस्साहस को लेकर आश्चर्यचकित है। गिरफ्तारी के बाद युवकों का पुलिस ने माकूल प्रबंध किया और कोतवाली में लंगड़ाते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवकों के परिजन भी बिजनौर से मुख्यालय पहुंच गये थे।
शादी में आये थे चारों युवक, चकमा देकर तीन चौराहे कर गये पार
मुजफ्फरनगर। काली स्कार्पियो कार के साथ शिव चौक से अस्पताल तक पुलिस को छकाकर रख देने वाले पकड़े गये बिजनौर निवासी चारों युवक आपस में दोस्त हैं, जोकि गुरूवार की रात बिजनौर से मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए थे। शिव चौक पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत शहर कोतवाली पुलिस के साथ चैकिंग में व्यस्त थे, कार उन्होंने ही रुकवाई थी। यहां एसपी सिटी और फोर्स को झटका देकर भागे इन युवकों ने पुलिस को छकाते हुए अति व्यस्त रुड़की रोड पर भीड़ को चीरते हुए तीन चौराहे पार कर लिये। शिव चौक पर तो उन्होंने पुलिस की घेराबंदी को तोड़ा ही, जिला अस्पताल पर भी पुलिस की बेरिकेडिंग को वो तोड़ते हुए आगे निकल गये। शिव चौक, नावल्टी चौक और अस्पताल चौराहा पार करने के बाद आगे बढ़ती काली स्कार्पियो को अस्तपाल चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सोनू कुमार ने पुलिस टीम के साथ मशक्कत के बाद अस्पताल के दूसरे गेट पर थामने में कामयाबी हासिल की। इतने में पीछे से आबकारी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मोहित कुमार भी फोर्स लेकर पहुंच गये थे।
न गाड़ी के कागज और न डीएल, शराब भी पी रखी थी
मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर एसपी सिटी के सामने ही गुंडागर्दी और दबंगता का नंगा नाच करने वाले काली स्कार्पियो सवार चारों दोस्तों ने खुद को अपराधी साबित करने में बचकाना हरकत कर डाली। इस पूरी घटना में एक ही सवाल उभरता रहा है कि आखिर उनको भागने की आवश्यकता क्या पड़ी? इसका जवाब पुलिस पूछताछ में चारों युवकों ने खुद दिया है। मामले में उप निरीक्षक मोहित कुमार ने चारों युवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि चारों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वो शादी समारोह में आये थे, चारों ने शराब पी रखी थी। कार चला रहा पुष्कर चौधरी अपने पिता कपिल कुमार पुत्र प्रवीन कुमार की काली स्कार्पियो लाया था। उसके पास डीएल नहीं था और न ही कार के कागजात उसके पास थे। इसी कारण उनको भय हुआ और वो बिना सोचे समझे ही कार भगा ले गये। पुलिस को कार पर संदेह हुआ था, क्योंकि कार के शीशों पर काली फिल्म और काले पर्दे पड़े हुए थे। कार हूटर बजाते हुए आई थी। आगे भाकियू का झंडा लगा था और कार में चार नवयुवक बैठे थे। भागते समय स्कार्पियो का चालक साइड की खिड़की का शीशा भी शिव चौक पर टूटकर बिखर गया था, जिसके टुकड़ों को पुलिस कर्मियों ने साक्ष्य के तौर पर थैले में भरकर थाने में जमा करा दिया।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  बुढ़ाना में शातिर लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों

Read More »