आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने की थी ओवरलोड गन्ना वाहनों की शिकायत, इन वाहनों को हादसों का बताया है कारण
मुजफ्फरनगर। आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने ओवरलोड गन्ना वाहनों की शिकायत सहारनपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. रूपेश कुमार से की थी और इन्हें सड़क हादसों का कारण बताया। इस शिकायत के आधार पर कमिश्नर ने ओवरलोड वाहनों की जांच के आदेश जारी किए हैं तथा डीएम और एसएसपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
सुमित मलिक निवासी पीनना ने मंडलायुक्त को भेजी शिकायत में कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2025-26 नवंबर महीने में शुगर मील संचालित हो गई हैं, शुगर मिलों द्वारा गलत तरीके से ट्रैक्टर ट्रालो के माध्यम से 400 कुंतल से अधिक गन्ना क्रय केंद्र से शुगर मिल तक गन्ना ढुलाई का कार्य करते हैं, जो सरकार को टैक्स जमा भी नहीं करते हैं। सर्दी के मौसम में हाईवे रोड पर दुर्घटना अधिक होती है। पिछले 2 वर्षों में प्रतिवर्ष दर्जनों व्यक्तियों से अधिक लोगों की ट्रैक्टर ट्रोलों में टकराने से दुर्घटना होने से मृत्यु हो चुकी है जो आम नागरिक के परिवार को छती पहुंचती है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।
आम नागरिकों की जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें प्रार्थी द्वारा पूर्व में भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा परिवहन आयुक्त लखनऊ तथा कमिश्नर सहारनपुर मंडल सहारनपुर व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को बार-बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया। गलत तरीके से गन्ना ढुलाई करना सड़कों को तोड़ना लोगों की जान लेना, बिना टैक्स दिए रोड पर चलना अपराध की श्रेणी में आता है पिछले 2 वर्षों में कुछ कार्यवाही हुई भी लेकिन पूर्णत ट्रैक्टर ट्रोलों पर प्रतिबंध नहीं लगा जो 400 कुंतल से अधिक गन्ना क्रय केंद्र से शुगर मिल तक ढुलाई करने का कार्य कर रहे हैं। 2 दिन पहले रामराज मे ओवरलोड गन्ना ट्रक के नीचे कार सवार व्यक्ति दब गए ग्रामीण क्षेत्रके लोगों की मदद से हाइड्रा मंगाकर कार को बाहर निकाला कार मे बैठे व्यक्ति घायल हो गए। यदि किसी भी आम नागरिक की गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रोलो से या अवरलोड ट्रको से अगर कोई सड़क पर कैजुअल्टी होती है तो शुगर मिल के कैन जीएम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। शुगर मिल कैनजीएम अवैध ट्रैक्टर ट्रोलो से 400 कुंतल गन्ना शुगर मिल मे प्रवेश कर रहा है।
शिकायत में बताया गया कि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देश के बाद गन्ना विभाग के द्वारा समस्त चीनी मिलो को 27 अगस्त को ओवरलोड गन्ना ढुलाई वाहन का रजिस्ट्रेशन फिटनेस बीमा गन्ना ढुलाई मानक निर्देश जारी भी किए गए लेकिन उसके बावजूद भी ट्रैक्टर ट्रालो वाहन स्वामी परिवर्तन विभाग की अनुमति के बिना भी गन्ना ढुलाई करते रहते हैं क्योंकि राजनीतिक संरक्षण उन लोगों को मिला हुआ है। 11 नवंबर 2025 को गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉला पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो ग्ई। निरंतर ऐसी घटना रोकने के लिए सख्त निर्देश देकर कड़ाई से पालन करवाने की कार्यवाही की मांग की गई। मंडलायुक्त ने इस संबंध में मुजफ्फरनगर के डीएम और एसएसपी को निर्देश जारी किये हैं कि सुमित मलिक द्वारा की जा रही बार बार शिकायतों का संज्ञान लेकर ठोस जांच और कार्रवाई करते हुए आख्या उपलब्ध करायें।






