Home » Uttar Pradesh » पुरकाजी में शिक्षा की नई इबारतः जीआईसी में लगाए गए 48 कैमरे, बोर्ड सेंटर का रास्ता साफ

पुरकाजी में शिक्षा की नई इबारतः जीआईसी में लगाए गए 48 कैमरे, बोर्ड सेंटर का रास्ता साफ

शिक्षा हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर जहीर फारूकी ने जनता के बीव पेश की विकास की नई मिसाल, कॉलेज में हुई आधुनिक सुविधाओं की स्थापना, भविष्य को मिली नई दिशा

मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाने की दिशा में नगर पंचायत की एक अनोखी और साहसिक पहल सामने आई है। नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने राजकीय इंटर कॉलेजकृजो कि नगर पंचायत सीमा से बाहर स्थित हैकृमें आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराकर न केवल छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने का कदम उठाया है, बल्कि कॉलेज को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने की पात्रता सूची में शामिल कराने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
देवभूमि उत्तराखंड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पंचायत पुरकाजी में मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र को नई गति देने वाला मंगल कार्य किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट ने बिजलीघर रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, जहाँ नगर पंचायत की ओर से लगभग 48 से 50 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन जहीर ने प्रधानाचार्या प्रीति चौधरी के कार्यालय में जाकर सभी कैमरों की लाइव फीड देखी। उन्होंने सुरक्षा और अनुशासन को और मजबूत करने के लिए मेन गेट और साइकिल स्टैंड पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। कॉलेज की सभी कक्षाओं में आगे-पीछे दो-दो कैमरे स्थापित किए गए हैं, जबकि लाइब्रेरी, गैलरी, हॉल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी कैमरों की व्यवस्था की गई है। सभी कैमरों का कंट्रोल रूम प्रधानाचार्या के कार्यालय में बनाया गया है।

यह जनहित का विषय है और हमें गर्व है यह कार्य नगर पंचायत ने कराया

चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि अब तक राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं लग पाता था, क्योंकि निर्धारित मानकों के अनुसार डिजीटल सुरक्षा व्यवस्था अधूरी थी। केंद्र की पात्रता सूची में शामिल कराने और कॉलेज में शिक्षा के अनुशासन को स्थापित करने के लिए कैमरों का लगाया जाना आवश्यक था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कॉलेज नगर पंचायत की सीमा से बाहर है, लेकिन छात्रों की शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया गया है। यह जनहित और शिक्षाहित का विषय है, और हमें गर्व है कि कॉलेज जल्द ही बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त करेगा। निरीक्षण के दौरान निखिल गोयल, वंश अग्रवाल, आलम मेंबर सहित कई लोग मौजूद रहे।
जहीर फारूकी के प्रयासों से कॉलेज को मिला पुनःजीवन, सुधरी व्यवस्था
बता दें कि पुरकाजी में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना तो तीन वर्ष पूर्व हो चुकी थी, परंतु छात्रों के लिए सुविधाओं के अभाव के कारण यह शुरू नहीं हो पा रहा था। चेयरमैन जहीर फारूकी ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिलकर कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ कराई। कॉलेज में फर्नीचर न होने की समस्या को उन्होंने जनता के सहयोग से हल किया और साढ़े तीन लाख रुपये का फर्नीचर उपलब्ध कराया।

उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दो कंप्यूटर भी अपने संसाधनों से भेंट किए। इतना ही नहीं, दो वर्षों तक चार शिक्षकों का वेतन भी उन्होंने स्वयं वहन किया, जिसके परिणामस्वरूप आज यह कॉलेज 400 से अधिक छात्रों का पंजीकरण रिकॉर्ड रखकर क्षेत्रवासियों के लिए पहली पसंद बन चुका है। वर्तमान समय में कॉलेज में प्रवेश लेना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है, जो कॉलेज की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी के प्रयासों ने राजकीय इंटर कॉलेज को न केवल जीवंत किया है बल्कि इसे सुरक्षा और अनुशासन के मानकों पर सशक्त बनाकर बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने की दिशा में सक्षम बनाया है। यह पहल शिक्षा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि की सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  दूल्हेरा गांव में चोरों का आतंकः एक ही रात में सात किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के

Read More »