Home » Muzaffarnagar » मीनाक्षी स्वरूप पांच करोड़ लगाने को तैयार, जल निगम के कारण लटका सड़क निर्माण

मीनाक्षी स्वरूप पांच करोड़ लगाने को तैयार, जल निगम के कारण लटका सड़क निर्माण

जल निगम ने जल निकासी प्लान की डीपीआर सहारनपुर भेजी, स्वीकृति का इंतजार, जल निगम का काम खत्म होने के बाद शुरू होगी पालिका की भूमिका

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के सामने परिक्रमा मार्ग का निर्माण जल निगम की लेट लतीफी के कारण अटका हुआ है। यहां पर पूर्व में एमडीए द्वारा कराये गये नाला निर्माण कार्य के गलत होने के कारण स्थिति बदहाल हुई है। यहां पर सबसे बड़ी आवश्यकता जल निकासी की बदहाल व्यवस्था को सुचारू करना है। इसके लिए जल निगम नगरीय इकाई को दायित्व मिला है। यहां पर जल निगम को जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य करना है। इसमें हो रही देरी के कारण ही नगरपालिका परिषद् का निर्माण विभाग सड़क निर्माण कार्य को शुरू नहीं करा पा रहा है। जबकि नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप करीब दो माह पूर्व इस सड़क के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये के प्रस्ताव को न केवल मंजूरी प्रदान कर चुकी है, बल्कि सड़क निर्माण के टैण्डर भी स्वीकृत करा लिये गये हैं, इंतजार है तो केवल जल निगम का काम खत्म होने के लिए। इसके बाद पालिका की भूमिका शुरू होगी। 
बता दें कि इस सड़क की दुर्दशा को दूर करने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विशेष प्राथमिकता पर कार्य 13 अक्टूबर को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में पास कराये। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये का बजट खर्च कर मीनाक्षी स्वरूप इस सड़क का निर्माण कार्य कराने के साथ ही नाले की मरम्मत कार्य कराने का काम भी कराने जा रही है। चयेरपर्सन की विशेष प्राथकिता पर निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य किया और सड़क निर्माण का टैण्डर भी स्वीकृत कराया जा चुका है। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि ये सड़क बदहाल है, इसके समाधान के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, पालिका पांच करोड़ रुपये खर्च करने का पूरा प्लान बना चुकी है, लेकिन सड़क निर्माण शुरू होने से पूर्व जल निगम को निकासी व्यवस्था को बहाल करना है, इससे पहले सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है।

नगर पालिका परिषद् के सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की विशेष प्राथमिकता और जनहित के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य का टैण्डर हो चुका है। पालिका इस सड़क को दो हिस्सों में बनाने जा रही है। इसमें भगीरथ चौक की पुलिया से रेलवे क्रासिंग तक दाई ओर के निर्माण पर 01 करोड़ 99 लाख 68 हजार 500 रुपये और एटूजेड चौराहा पुलिया से श्रीराम कॉलेज के सामने होकर रेलवे क्रासिंग तक के निर्माण पर 01 करोड़ 99 लाख 89 हजार 400 रुपये खर्च होंगे। इन दोनों साइड की सड़क निर्माण के लिए टैण्डर मजूर हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर भगीरथ चौक स्थित नाले की पुलिया से श्रीराम कॉलेज के सामने से रेलवे क्रासिंग तक बने नाले की दीवारों को ऊंचा करने, अवशेष भाग में नाले का निर्माण और डिवाइडर निर्माण कार्य भी नगर पालिका अलग से कराने जा रही है। इसके लिए पालिका के निर्माण विभाग ने 01 करोड़ 28 लाख 14 हजार 400 रुपये का व्ययानुमान पास कराया था।
एई नैपाल सिंह ने बताया कि पालिका जल निगम के प्रोजेक्ट के लेट होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करा पा रही है। इसमें जल निगम को इस मार्ग पर जल निकासी की सुविधा विकसित और सुदृढ़ करनी है। इसके लिए कुछ हिस्से में ओपन नाला और वसुन्धरा रेजीडेंसी से भगीरथ चौक तक हयूम पाइप डालकर बंद नाला बनाने का कार्य होना है। इस कार्य की डीपीआर जल निगम नगरीय इकाई के एक्सईएन अबू जैद के द्वारा सहारनपुर एसई कार्यालय में स्वीकृति के लिए भेजी है, जो अभी प्राप्त नहीं हुई। एई का कहना है कि जल निगम अपना कार्य पूर्ण करे तो ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पायेगा।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के

Read More »