देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो में चल रहा परिचालन संकट अभी कुछ दिनों तक यात्रियों की परेशानी बढ़ाता रहेगा। एयरलाइन ने माना है कि क्रू उपलब्धता को लेकर की गई प्लानिंग में त्रुटि रह गई, जिसका असर उड़ानों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार तक इंडिगो की 400 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से संचालित हुईं।
दिल्ली एयरपोर्ट: 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द
बेंगलुरु एयरपोर्ट: 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित
हैदराबाद एयरपोर्ट: 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द
घने कोहरे और भारी यात्री संख्या वाले इस मौसम में क्रू शॉर्टेज की समस्या और गंभीर दिखाई दी। एयरलाइन ने संकेत दिया है कि शेड्यूल को स्थिर करने में अगले 2–3 दिन और लग सकते हैं, जिसके चलते उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी रह सकता है।
हालांकि, 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या घटाने के फैसले से देरी और रद्दीकरण की स्थिति में कुछ सुधार आने की उम्मीद है। इंडिगो ने डीजीसीए से अनुरोध किया है कि पायलटों के आराम और नाइट ड्यूटी से जुड़ी एफडीटीएल गाइडलाइन में 10 फरवरी तक अस्थायी छूट दी जाए। डीजीसीए ने पुष्टि की है कि यात्रियों की परेशानी को कम करने और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिहाज से इस मांग पर विचार किया जा रहा है।
स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में नाइट ड्यूटी की समय सीमा में बदलाव, और रात में दो बार लैंडिंग की बाध्यता को फिलहाल वापस लिया गया है। एयरलाइन का कहना है कि ऑपरेशन जल्द बेहतर स्थिति में लौट आएंगे और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।






