Home » Muzaffarnagar » फांसी पर लटकाकर हमलाः आरोपी राज सिंह को सात साल की सज़ा, 20 हजार रुपये जुर्माना

फांसी पर लटकाकर हमलाः आरोपी राज सिंह को सात साल की सज़ा, 20 हजार रुपये जुर्माना

अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार जावला ने अदालत में सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान प्रस्तुत किए।

मुजफ्फरनगर। जनपद में 15 वर्ष पुराने एक सनसनीखेज मामले में अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए एक आरोपी को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पुरानी रंजिश के चलते 16 वर्षीय किशोर को फांसी पर लटकाकर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को अपराध सिद्ध होने पर सात वर्ष की कैद और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध समाज के लिए गंभीर खतरा हैं और इन्हें कड़ी सज़ा मिलनी ही चाहिए।
सूत्रों के अनुसार थाना खातौली क्षेत्र के ग्राम फहीमपुर में 10 अप्रैल 2009 को हुई जानलेवा वारदात के मामले में मंगलवार को फैसला सुनाया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 की पीठासीन अधिकारी नेहा गर्ग की अदालत ने आरोपी राज सिंह को धारा 307 और 452 के तहत दोषी करार देते हुए सात साल के कठोर कारावास तथा 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
अभियोजन के अनुसार, घटना वाले दिन 16 वर्षीय राहुल घर में अकेला था। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी राज सिंह घर में घुस आया और किशोर को फांसी पर लटकाकर जान से मारने का प्रयास किया। परिजनों के लौटने पर उन्होंने राहुल को फंदे से उतारा और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बच सकी। पीड़ित की मां मिथिलेश ने इस घटना की रिपोर्ट थाना खातौली में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (जानलेवा हमला) और 452 (गृह-भेदन) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार जावला ने अदालत में सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आरोपी की मंशा साफ तौर पर हत्या करने की थी, जिसे अदालत ने सुनवाई के दौरान गंभीरता से लिया।
सभी साक्ष्यों और गवाहों पर विचार करने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी मानते हुए सात वर्ष की सज़ा के साथ 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। आदेश के अनुसार, यदि जुर्माना अदा नहीं किया जाता है, तो आरोपी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। घटना वर्षों पुरानी होने के बावजूद गांव में आज भी चर्चा का विषय रहती है। फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने न्यायालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि देर से ही सही, आखिरकार उन्हें न्याय मिला।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  ग्रामीणों में आक्रोश- थाना चरथावल पर 29 को महापंचायत  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे

Read More »

इंडिगो एयरलाइन क्रू संकट: 400+ उड़ानें रद्द | नियमों में छूट की मांग

देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो में चल रहा परिचालन संकट अभी कुछ दिनों तक यात्रियों की परेशानी बढ़ाता रहेगा। एयरलाइन ने माना है कि क्रू उपलब्धता को लेकर की गई प्लानिंग में त्रुटि रह गई, जिसका असर उड़ानों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। शुक्रवार तक इंडिगो की 400 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से संचालित हुईं। इसे भी पढ़ें:  बरनाला स्टील पर छापाः दो एकाउंटेंट भी साथ ले गई सीजीएसटी की टीमदिल्ली एयरपोर्ट: 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द बेंगलुरु एयरपोर्ट: 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हैदराबाद एयरपोर्ट: 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द घने कोहरे और भारी यात्री संख्या वाले

Read More »

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.25% घटी, EMI होगी सस्ती

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। अब रेपो रेट 5.50% से घटकर 5.25% हो गई है। यह फैसला 3 से 5 दिसंबर तक चली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को इसका ऐलान किया। इसे भी पढ़ें:  प्रेमिका से मिलने की जिद में युवक चढ़ा रेलवे टावर, पांच घंटे बाद उतारा गया — मुजफ्फरनगर में हंगामारेपो रेट क्या होता है? यही वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। जैसे-जैसे रेपो रेट घटता है, बैंक को कम ब्याज पर पैसा मिलता है और वे

Read More »