किसका पता… किसका वोट? एक ही घर से 42 मतदाता गायब

उन्नाव जिले के पूरननगर मोहल्ले में मतदाता सूची सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मकान में रहने वाले परिवार की संख्या तीन है, लेकिन वोटर लिस्ट में उसी पते पर कुल 45 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया। जांच शुरू होने पर बाकी 42 नामों का कोई पता नहीं चला।

 

मोहल्ला वार्ड नंबर-1 के बूथ संख्या 200 के अंतर्गत मकान नंबर 57 में बीएलओ राजीव त्रिपाठी 30 अक्टूबर को पहुँचे। वोटर लिस्ट के अनुसार यहाँ 45 लोगों के नाम दर्ज थे। नियम के अनुसार उन्होंने मकान मालिक कमलेश कुमार को सभी 45 एसआईआर फार्म दिए।

इसे भी पढ़ें:  अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे तीन शातिर गिरफ्तार

 

कमलेश ने खुद, पत्नी और बेटे के नाम पर सिर्फ 3 फार्म भरकर लौटा दिए। बाकी 42 फार्म खाली रहे। पूछताछ में कमलेश ने स्पष्ट कह दिया कि उन्हें उन 42 लोगों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं।

 

बीएलओ ने पड़ोसियों और आसपास रहने वालों से भी जानकारी इकट्ठा की, लेकिन किसी को भी इन नामों के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद मामला बड़े अधिकारियों तक पहुँचा और डीएम गौरांग राठी को रिपोर्ट भेजी गई।

इसे भी पढ़ें:  प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस, मौनी अमावस्या विवाद ने लिया कानूनी मोड़

 

जांच के लिए असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर फहद को मौके पर भेजा गया। उन्होंने भी मौके पर केवल एक ही परिवार पाया। बाकी 42 मतदाताओं का कोई सुराग नहीं मिला।

 

अधिकारियों ने रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है और यह पूछा है कि इन काल्पनिक मतदाताओं को सूची से कैसे हटाया जाए। आयोग की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR---आईजीएल के गडढ़े बने नासूर, डीएम से मिले सभासद

चुनाव विभाग अब इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से देख रहा है। मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और फर्जी नाम हटाने की दिशा में कार्रवाई जारी है।

Also Read This

देवबंद में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों और प्रस्तावित कानून को लेकर देवबंद में असंतोष देखने को मिला। मंगलवार को सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर, देवीकुंड से विरोध रैली निकालते हुए देवबंद उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि UGC का नया कानून उच्च शिक्षा व्यवस्था में संतुलन को बिगाड़ सकता है और इससे विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच वैचारिक टकराव की स्थिति बन सकती है। उनका कहना था कि यह नीति छात्रों के व्यापक हितों के अनुरूप नहीं है और इससे शिक्षा संस्थानों में अविश्वास का माहौल पैदा होने

Read More »

आईआईए मुजफ्फरनगर में पोश एक्ट अनुपालन पर मंथन, इंटरनल कमेटी गठन पर बनी सहमति

प्रोबेशन अधिकारी ने दूर किया पोश एक्ट से जुड़ा भ्रम, उद्योगों के लिए बताया सकारात्मक और संरक्षण देने वाला कानून

Read More »

मुजफ्फरनगर में यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में उग्र हुआ वैश्य समाज

मोदी सरकार पर लगाया काला कानून लाने का आरोप, संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Read More »