एक करोड़ के इनामी रामधेर समेत 12 माओवादियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़- खैरागढ़ जिला बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज सुबह 12 सीपीआई माओवादी कैडरों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वालों में रामधेर मज्जी ने AK-47 सहित बड़े कैडर शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस के लिए नक्सली रामधेर बड़ी चुनौती था। सरेंडर नक्सली रामधेर मज्जी एमएमसी जोन में सीसी मेंबर के रूप में कर रहा था।
खैरागढ़ जिला बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज सुबह 12 सीपीआई माओवादी कैडरों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वालों में रामधेर मज्जी ने AK-47 सहित बड़े कैडर शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली कैडर के सदस्य जिसमें, सीसी मेंबर, डीवीसीएम, एसीएम और अन्य स्तर के बड़े नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों ने AK-47 और अन्य हथियारों के साथ सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सीसी मेंबर रामधेर मज्जी के सरेंडर के बाद नक्सलियों का MMCजोन लगभग खत्म हो गया।

इसे भी पढ़ें:  महिला ASI सेवा से बर्खास्त, इतना ब्लैकमेल किया.... टीआई ने कर ली आत्महत्या

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  अस्पताल से डिस्चार्ज हुए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदाकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने केबिनों और अन्य

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण की नींव रखी जा रही है , सुरक्षा के कड़े इंतजाम इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया।

Read More »