चैकिंग करती पुलिस पर बदमाशों ने दागी गोली, लूटेरा कार्तिक गोली लगने से घायल

पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने का प्रयास किया।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लूट की वारदातों में शामिल बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बाद में कांबिंग अभियान चलाकर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुरकाजी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रण्डावली से चंदन फार्म जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान रण्डावली की ओर से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान कार्तिक पुत्र संजय निवासी ग्राम कैल्लनपुर थाना पुरकाजी के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार्तिक कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना में शामिल था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में कांबिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान कार्तिक के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक अन्य मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयवीर सिंह के साथ दरोगा नवीन कुमार, दरोगा विक्रम वीरेंद्र सिंह, दरोगा मोहित नंदन, दरोगा पोरुष सिरोही, सिपाही राहुल कुमार, सचिन कुंतल, जितेंद्र, पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-चोरी करने निकले दो शातिरों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोलीकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का संगम श्री बालाजी धाम मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे

Read More »