मुजफ्फरनगर-चोरी करने निकले दो शातिरों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही जौली रोड स्थित शराब की दुकान तथा सरल फर्टिलाइजर फैक्ट्री में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना नई मंडी पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर वांछित चोरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की बड़ी रकम, जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना नई मंडी प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र नई मंडी में बीते दिनों चोरी की दो गंभीर घटनाएं सामने आई थीं, जिन्हें पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित अनावरण के निर्देश दिए थे। पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर 2025 की रात्रि को ग्राम कूकड़ा स्थित जौली रोड चौराहे पर एक कम्पोजिट अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकान का शटर उखाड़कर अज्ञात चोरों द्वारा नकदी व शराब की बोतलें चोरी कर ली गई थीं। इस संबंध में थाना नई मंडी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त 11/12 दिसंबर 2025 की रात्रि को सरल फर्टिलाइजर फैक्ट्री के कार्यालय का ताला तोड़कर नकदी चोरी की गई, इसका भी मुकदमा दर्ज हुआ। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में 18/19 दिसंबर की रात्रि को थाना नई मंडी पुलिस नाथ फार्म हाउस, भोपा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में शामिल दो अभियुक्त किसी नई वारदात की फिराक में टीएस मान पुलिया की ओर से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगे और रजवाहे की पटरी की ओर मुड़ गए। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने पुनः फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त रवि पुत्र सुभाष घायल हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ मोनू निवासीगण गांव जटमुझेडा को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 62,200 रुपये नगद, सोने की अंगूठी, अवैध असलाह, कारतूस और बाइक बरामद की है।

एसएसपी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही जौली रोड स्थित शराब की दुकान तथा सरल फर्टिलाइजर फैक्ट्री में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बरामद नकदी उन्हीं घटनाओं की है, जबकि अंगूठी चोरी की रकम से खरीदी गई थी। अभियुक्त किसी नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस सफल कार्रवाई के लिए थाना नई मंडी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-अजान की तेज आवाज पर फिर अंकुश, शुरू हुआ अभियान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »